Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

शेयर बाजार में चौथे दिन भी बढ़त, सेंसेक्स 34200 पार, निफ्टी में 23 अंकों की मजबूती

New Delhi:  इस हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में फिर से बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स एक बार फिर से 34200 अंकों के पार हुआ ।

तो वहीं निफ्टी में भी 23 अंकों की मजबूती देखने को मिली और यह 10500 पर कारोबार करते हुए देखा गया। इसी के साथ बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

ISL:मार्सेलिन्हो ने पुणे को दूसरें स्थान पर पहुंचाया, नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 1-0 से दी मात 

जहां तक शेयर में उछाल की बात है, तो बता दें कि सिप्ला, बीएचईएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, गेल, इंफोसिस, हीरो मोटो, एचडीएफसी और एसबीआई 6.25-1.1 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर, एम्फैसिस, ओबेरॉय रियल्टी और इंडियन होटल्स 3.8-2.5 फीसदी तक बढ़े हैं।

ये हैं बॉलीवुड VILLAINS के सबसे FUNNY नाम, सुनकर हंसने से रोक नहीं पाएंगे खुदको

स्मॉलकैप शेयरों में एचईजी, एक्सेल इंडस्ट्रीज, वाटरबेस, जायडस वेलनेस और नीला इंफ्रा 10.9-6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। सप्ताह के चौथे कारोबार दिन रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की गिरावट के साथ 64.37 के स्तर पर खुला।
 



This post first appeared on विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत, please read the originial post: here

Share the post

शेयर बाजार में चौथे दिन भी बढ़त, सेंसेक्स 34200 पार, निफ्टी में 23 अंकों की मजबूती

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×