Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल: मेलरो ने जड़ा अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार

New Delhi: अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जा रहा है। जो कि टौरंगा के बे ओवल स्टेडियम में हो रहा है। 

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को टौरंगा के बे ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29 ओवर के बाद 4 विकेट ते नुकसान पर 150 रन हुआ है। फिलहाल क्रिज पर जोनाथन मेरलो (42*) और नेथन मैक्स्वीनी (0*) रन बनाकर खेल रहे हैं।

28.5 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। परम उप्पल 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अनूकुल रॉय मे उनको अपना शिकार बनाया। इससे पहले 59 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को कप्तान सांघा के रूप तीसरा झटका लगा। 

उन्होंने 24 गेदों का सामना कर मात्र 13 रन ही बना पाए। इससे पहले जैक एडवर्ड्स (28) और मैक्स ब्रायंट (14) दोनों ईशांत पोरेल के शिकार हुए। दूसरा 52 और पहला विकेट 32 रनों पर गिरा। छठे ओवर की पहली ही गेंद पर ईशान पोरेल ने मैक्‍स ब्रायंट (14) को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराकर पेवेलियन लौटा दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 9.6 ओवर में दूसरा झटका लगा। ईशान पोरेल की ही गेंद पर जैक एडवर्ड्स 28 रन बनाकर आउट हो गए। पोरेल ने इन्हें कमलेश नागरकोटी के हाथों कैच आउट कराया।

खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर के बाद 3 विकेट ते नुतसान पर 110 रन हुआ है। फिलहाल क्रिज पर जोनाथन मेरलो (21*) और परम उप्पल (28*) रन बनाकर खेल रहे हैं। बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जेसन सांघा ने टीम इंडिया के खिलाफ खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआत में ही तीन झटके लगे। पहला झटका मैक्स ब्रयांट (14) के रूप में लगा। छठे ओवर की पहली ही गेंद पर ईशान पोरेल ने मैक्‍स ब्रायंट (14) को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराकर पेवेलियन लौटा दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 9.6 ओवर में दूसरा झटका लगा। ईशान पोरेल की ही गेंद पर जैक एडवडर्स 28 रन बनाकर आउट हो गए। पोरेल ने इन्हें कमलेश नागरकोटी के हाथों कैच आउट कराया।

बता दें कि दोनों ही टीम इस मैच को जीतकर वर्ल्डकप अपने नाम करना चाहेगी। अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने कोई मैच नहीं गंवाया है। इसलिए फैन्स की उम्मीदें और ज्यादा हैं। हालांकि, दोनों टीमें फाइनल को लेकर काफी उत्साहित और आत्मविश्ववास से परिपूर्ण है। एक तरफ सेमीफाइनल में जहां ऑस्ट्रिलिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रन से करारी मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। 

U-19 WC फाइनल IND VS AUS:ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरे, ईशान पोरल ने लिए 2 विकेट

फाइनल में सभी की निगाहें भारत की मजबूत बल्लेबाजी पर होंगी। कप्तान पृथ्वी और शुभमन गिल के रूप में भारत के पास दो शानदार बल्लेबाज हैं। जिन्होंने अभी तक अपने बल्ले से सभी को प्रभावित किया है। गिल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 170 की औसत से रन बनाए हैं। गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली थी। 

वहीं, गेंदबाजी में भारत का दारोमदार शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और ईशान पोरेल पर होगा। अभिषेक शर्मा भारत के एक और मुख्य खिलाड़ी हैं। वह अनूकुल रॉय के साथ स्पिन की जिम्मदेरी संभालेंगे। अभिषेक अंत में आकर कुछ अच्छे शॉट भी लगा सकते हैं।

सबसे दिलचस्प यह है कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 3-3 खिताब हासिल कर चुके हैं। चौथी बार खिलाब हासिल करने के लिए दोनों ही टीम पूरे जोश से लबरेज है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 1988, 2002 और 2010 में अंर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीते तो टीम इंडिया ने 2000, 2008 और 2012 में यह खिताब अपने नाम दर्ज किए।


टीम इंडिया : पृथ्वी शॉ (कप्तान), मनजोत कालरा, शुभमन गिल, हार्विक देसाई, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, अनूकुल रॉय,कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, ईशान पोरेल, शिवा सिंह। 

आस्ट्रेलिया : जेसन सांघा (कप्तान), मैक्स ब्रयांट, जैक एडवडर्स, जोनाथन मेरलो, परम उप्पल, विल सदरलैंड, नाथन मैक्स्वीनी, जैक इवांस, बैक्टर होल्ट, रयान हैडली,ल्योड पोप।

Share the post

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल: मेलरो ने जड़ा अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×