Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

श्रीनगर एयरपोर्ट में ATC की बिल्डिंग में लगी आग पर पाया गया काबू, 3 उड़ानें रद्द

New Delhi: अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की इमारत में सोमवार को अचानक आग लग गई। इससे एक कमरे को नुकसान पहुंचा है।

आननफानन में तीन उड़ानें रद कर दी गईं। कुछ समय के लिए हवाई अड्डे पर अफरातफरी भी मच गई। जानकारी के अनुसार दोपहर 1.20 बजे हवाईअड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल की इमारत में एक कमरे में धुंआ निकलने लगा जो देखते ही देखते आग की लपटों में बदल गया।

उस समय दिल्ली जाने के लिए तीन विमानों के लिए यात्री अपने बोर्डिंग पास बनवा रहे थे। घटना के चलते बोर्डिंग काउंटर फौरन बंद किए गए। तीनों उड़ानें रद कर दी गई। दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने में जुट गए। 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। श्रीनगर हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन कर रही है।

Share the post

श्रीनगर एयरपोर्ट में ATC की बिल्डिंग में लगी आग पर पाया गया काबू, 3 उड़ानें रद्द

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×