Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अमेरिका से आई होवित्जर तोप के नाम से कांपते हैं दुश्मन, चंद मिनटों में मचाती है तबाही

.

New Delhi: भारत-पाकिस्तान के बीच दो लड़ाईयों में दुश्मनों को धूल चटा चुकी बोफोर्स तोप की जगह लेने के लिए अमेरिका से पिछले साल 145 एम 777 हॉवित्जर तोपें भारत आ चुकी हैं। सबसे खास बात है कि कम वजन वाली इस तोप को कहीं भी आसानी से कहीं से ले जाया जा सकता है। यहां तक की हेलीकॉप्टर के जरिए इन तोपों को ऊंची से ऊंची पहाड़ी पर पहुंचाया जा सकता है।

पिछले दिनों भारत को मिली इन तोपों की तुलना बोफोर्स तोप से करना बेमानी होगी क्योंकि ये तोपें बोफोर्स से कहीं ज्यादा हल्की, कई गुना सटीक और कई गुना तेज है। सरकार का कहना है कि इन तोपों को चीन सीमा पर तैनात किया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि होवित्जर तोपों को दुनिया की सबसे ताकतवर तोप क्यों माना जाता है।

करगिल युद्ध में बोफोर्स ने पाकिस्तानी फौज के दांत खट्टे कर दिए थे। लेकिन अब बोफोर्स का साथ देने आ एम 777 अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप आ चुकी है। एम777 होवित्जर 155 एमएम की तोप है। इसका रेट ऑफ फायर 2 राउंड/मिनट (2आरपीएम) से लेकर 5 राउंड/मिनट (5आरपीएम) है। यानी एम 777 एक बार में ज्यादा गोला-बारूद दाग सकती है। साफ है कि ये तोप एक मिनट में 2 से 5 गोले दाग सकती है।

जहां एक ओर बोफोर्स की मारक क्षमता या यूं कहें कि बोफोर्स तोप से छूटा गोला 27 किलोमीटर दूर तक गिरता है, वहीं एम 777 बदलाव के साथ 40 किलोमीटर तक मार कर सकती है। बोफोर्स के मुकाबले एम777 पूरी तरह ऑटोमैटिक है। इसमें लगे सेंसर और रडार पहाड़ों के पीछे छिपे दुश्मनों को ढूंढकर गोले बरसाने की काबिलियत रखते हैं।

4 हजार किलो वजन वाली होवित्जर एम777 तोप को गोला दागने के बाद अपनी जगह छोड़ने में सिर्फ 2 से 3 मिनट लगते हैं। होवित्जर के आने से करगिल और द्रास सेक्टर जैसे पहाड़ी इलाकों में भारतीय सेना को काफी मजबूती मिलेगी। इन 145 होवित्जर तोपों को तीन साल के दौरान भारत में ही असेंबल किया जाएगा। ये मेक इन इंडिया मिशन के लिहाज से बड़ी कामयाबी है। एम777 नई 17 माउंटेन स्ट्राइक कोर को और ताकतवर बनाएगी। इस कोर में 2021 तक 90 हजार सैनिक शामिल होंगे। इसपर भारत सरकार 70 हजार करोड़ रुपया खर्च करेगी।



This post first appeared on विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत, please read the originial post: here

Share the post

अमेरिका से आई होवित्जर तोप के नाम से कांपते हैं दुश्मन, चंद मिनटों में मचाती है तबाही

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×