Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

BJP को अब गठबंधन के लिए दूसरे ग्रहों से ढूंढने होंगे सहयोगी -शिवसेना 

New Delhi: 2019 आम चुनाव में भाजपा का साथ छोड़ने का ऐलान करने वाली शिवसेना ने फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। 

शिवसेना ने कहा है कि भाजपा ने अगर अपने मौजूदा सहयोगियों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति कायम नहीं की तो उसे जल्द ही दूसरे ग्रह से अपने गठबंधन के सहयोगी ढूंढने पड़ेंगे। शिवसेना का ये बयान आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें भी शायद बीजेपी से खुद को अलग करने को मजबूर होना पड़ेगा।

अपने मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में शिवसेना ने आरोप लगाया कि बीजेपी, अपने गठबंधन के साथियों के प्रति ईमानदार नहीं है। शिवसेना का मानना है कि आने वाले दिनों में बीजेपी को भारत में कोई गठबंधन साथी नहीं मिलेगा और इसके लिए उन्हें किसी और ग्रह से तलाश करनी होगी।

शिवसेना का कहना है कि हम ने महाराष्ट्र में उनके साथ अच्छा व्यवहार किया लेकिन वे हमारे प्रति ईमानदारी से पेश नहीं आए। यहां तक कि शिरोमणि अकाली दल भी इस गठबंधन से नाराज थी। जब कोई इस मसले पर बोलने तक को तैयार नहीं था, तब शिवसेना ही थी जिसने पहली बार बीजेपी के बर्ताव पर सवाल उठाया था।

Share the post

BJP को अब गठबंधन के लिए दूसरे ग्रहों से ढूंढने होंगे सहयोगी -शिवसेना 

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×