Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ट्रक ड्राइवर का बेटा WWE में जॉन सीना जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को धूल चटाएगा, हुआ WWE में सलेक्शन

New Delhi: कुछ समय पहले यूपी के एक छोटे से गांव से निकलकर एक लड़का अमेरिका जा पहुंचा।

यहां करीब 10 सालों तक उसने बेसबॉल खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाई और दुनियाभर के टॉप बेसबॉल खिलाड़ियों में गिना जाने लगा। अब यूपी का यही 'लौंडा' रेसलिंग की रिंग में उतरने जा रहा है। WWE से करार के बाद यूपी का रिंकू सिंह अब दिग्गज फाइटरों से लड़ने के लिए WWE के परफॉर्मिंग सेंटर पहुंच गए हैं।

अमेरिका के डब्ल्यूडब्ल्यूई के परफॉर्मिंग सेंटर में रिंकू पसीना बहाते दिख रहे हैं। रिंकू सिंह मूलरूप से भदोही जिले के गोपीगंज के हौलपुर गांव के निवासी हैं। रिंकू को दशक भर पहले तब पहचान मिली थी जब उन्होंने अमेरिका में बेसबॉल खेला। उस समय हमारे देश में बेसबॉल के बारे में बहुत ही कम लोग जानते थे। यह रिंकू वही हैं जिनके जीवन पर डिज्नी ने 'द मिलियन डॉलर आर्म' नाम से फिल्म बनाई थी। अब एक बार फिर रिंकू सिंह देश का नाम वैश्विक स्तर पर ऊंचा करने जा रहे हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई का नाम आते ही हमारे देश के खली यानी दिलीप सिंह राणा का नाम हर भारतीय के जेहन में आ जाता है और अब रिंकू भी डब्ल्यूडब्ल्यूई में नजर आएंगे।

13 जनवरी को डब्ल्यूडब्ल्यूई और रिंकू सिंह के बीच करार हुआ है, जिसके बाद अब रिंकू डब्ल्यूडब्ल्यूई की परफॉर्मिंग सेंटर में पहुंचकर प्रशिक्षण ले रहे हैं। 6 फिट 3 इंच लम्बे और 102 किलोग्राम वजनी रिंकू ने दुबई में अप्रैल 2017 में डब्ल्यूडब्ल्यूई चयन प्रशिक्षण में भाग लिया था। डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाने की खबर से रिंकू के परिजन काफी खुश हैं। 

आपको जानकर हैरानी होगी कि रिंकू एक मामूली परिवार से ताल्लुक रखते हैंl रिंकू के पिता ब्रह्मदीन सिंह पेशे से एक ट्रक ड्राइवर थे और उन्होंने ड्राइविंग कर रिंकू का पालन-पोषण किया l जब रिंकू बेसबॉल खेलने अमेरिका गए, तब घर की माली हालत सुधरी। अब रिंकू के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है l 

Share the post

ट्रक ड्राइवर का बेटा WWE में जॉन सीना जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को धूल चटाएगा, हुआ WWE में सलेक्शन

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×