Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अंग्रेज ने उड़ाया था पगड़ी का मजाक, अपनी मेहनत से इस सिख ने 7 रोल्स रॉयस खरीद कर दी बोलती बंद

New Delhi: समय की चाल कभी कोई नहीं समझ सकता। हर किसी की जिंदगी में ऐसा वक्त आता है जब उसे बुरे और अच्छे दौर से गुजरना पड़ता है।

लेकिन कड़ी मेहनत आपको दुनिया का हर मुकाम हासिल करने के काबिल बना देती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है एक सिख बिजनेसमैन रूबेन सिंह ने जो आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

एक-दो नहीं बल्कि 7 अलग-अलग रंग की रॉल्स रॉयस और कई लग्जरी कारों के मालिक रूबेन सिंह की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। दरअसल, इन अलग-अलग रंगों की कार खरीदने की सबसे बड़ी वजह एक अंग्रेज था, जिसे रूबेन सबक सिखाना चाहते थे। रूबेन ने ये कारें अपने शौक के लिए नहीं खरीदी। 

बता दें कि 90 के दशक में रुबेन सिंग का इंग्लैंड में कपड़ों का बड़ा बिजनेस था, जिसे उन्होंने केवल 17 साल की उम्र में शुरु किया था। उस दौर में उनका ब्रांड ब्रिटेन के सबसे मशहूर ब्रांड्स में से एक था। सब कुछ सही चल रहा था कि 2007 में उन्हें बड़ा घाटा हुआ। जिस कारण उन्हें अपना कपड़ों का बिजनेस ना चाहते हुए बंद करना पड़ा।

इसी दौर में उनकी पगड़ी का मजाक एक ब्रिटिश बिजनेसमैन ने उड़ाया। उसने कहा कि तुम केवल रंग-बिरंगी पगड़ियां पहन सकते हो, बिजनेस करना तुम्हारे बस की बात नहीं। ब्रिटिश बिजनेसमैन की यह बात रुबेन के दिल में बैठ गई और उन्होंने अपने बिजनेस को फिर खड़ा करने की ठानी।

यही नहीं, उन्होंने ब्रिटिश बिजनेसमैन को यह भी चैलेंज किया कि, "मैं जितने रंग की पगड़ियां पहनता हूं उतने रंग की रॉल्स रॉयस खरीदूंगा।" आखिरकार रुबेन सिंग ने अपने बिजनेस को फिर खड़ा किया और एक नहीं बल्कि 7 रॉल्स रॉयस कार खरीदी जो उनके पगड़ी के रंग की है।

आज रुबेन ऑलडेपा कंपनी के सीईओ हैं। उनका कारोबार कई देशों में फैला है। उन्हें ब्रिटिश बिल गेट्स के नाम से भी जाना जाता है। यही नहीं, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने उन्हें गवर्नमेंट एडवाइजरी कमिटी का सदस्य भी बनाया था।



This post first appeared on विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत, please read the originial post: here

Share the post

अंग्रेज ने उड़ाया था पगड़ी का मजाक, अपनी मेहनत से इस सिख ने 7 रोल्स रॉयस खरीद कर दी बोलती बंद

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×