Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

भारत में धूम मचाएगी बजाज की ये 'क्यूट' कार, बाइक जैसा माइलेज लेकिन कीमत bike से भी कम

...

New Delhi: जल्द ही कार बाजार में धूम मचाने वाली कार आने वाली है। बजाज ऑटो की नई कार को ऑटोमोबाइल बाजार में लाने के लिए भारतीय सड़क एंव परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। बजाज ने अपनी Qute कार को बाजार में लाने के लिए काफी मशक्कत की है।

इतने दिनों की मेहनत अब रंग लाने वाली है। मंत्रालय ने बजाज Qute को व्हीकल की कैटेगरी में जगह दे दी है। इसके बाद माना जा रहा है कि इस वित्त वर्ष के खत्म होने तक बाजार में यह कार दस्तक दे सकती है। 

इसे भी पढ़ें:-

कड़े सवाल पर भड़के अमित शाह, इंटरव्यू बीच में छोड़कर भागे भाजपा के चाणक्य

इस कार को पांच साल से परिवहन मंत्रालय के चक्कर लगाने पड़े। कार होने के बाद भी इसे कार नहीं माना गया। बजाज ने इस कार दिल्ली में हुए 2012 ऑटो एक्सपो में इस कार का कॉन्सेप्ट पेश किया था। उस वक्त इस कार का नाम आरई60 था। कंपनी ने इस गाड़ी को कार न कह कर क्वॉड्रिसाइकिल (quadricycle) का नाम दिया था।

जिसका नाम बाद में बदलकर क्यूट कर दिया गया। इस कार के लिए कई बार हाईकोर्ट में जनहित याचिकाएं डाली गई थीं। 5 साल से मंजूरी मि‍लने के इंतजार में यह कार भारतीय सड़कों पर नहीं आ पाई। फिर सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देनी पड़ी। 

इसे भी पढ़ें:-

भारत को धोखा देने वाला भगोड़ा विजय माल्या, इस गांव के लिए बना हुआ है मसीहा

स्पेशिफिकेशन-

यह कार 36 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके साथ ही कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होने की बात भी कही गई थी। बजाज क्यूट में आपको 216.6 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो सीएनजी और एलपीजी कैपेटिबल भी है।

इसे भी पढ़ें:-

OMG: अभिनेता शशि कपूर के देहांत पर लोगों ने शशि थरूर को दी श्रद्धांजलि, जानें क्या है माजरा

यह इंजन कार को 13.2 पीएस की ताकत देता। कार की अधिकतम स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की है। कार में मोटरसाइकिल की तरह ही 5 स्पीड यूनिट वाला गियरबॉक्स है। इसके साथ ही कार की लंबाई 2,752 एमएम है। बजाज इसे तुर्की, श्रीलंका, पेरू, केन्या समेत कई देशों में एक्सपोर्ट कर रही है।

Share the post

भारत में धूम मचाएगी बजाज की ये 'क्यूट' कार, बाइक जैसा माइलेज लेकिन कीमत bike से भी कम

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×