Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बुरे वक्त से गुजर रहे अनिल अंबानी, बोले-कोई नहीं उठाता मेरा फोन.. हो गई दोस्त-दुश्मन की पहचान

New Delhi: कुछ समय पहले भारत के दिग्गज कारोबारियों में अंबानी भाईयों की तूती बोलती थी।

बड़े भाई मुकेश जहां इस वक्त नई ऊंचाईयों को छू चुके हैं, वहीं उनके छोटे भाई अनिल इस समय सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। यहां तक कि लोगों ने उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया। एक इंटरव्यू में अनिल अंबानी ने खुद ये खुलासा किया है।

इतिहास में पहली बार किसी PM ने दी खुली छूट,BSF ने उड़ाई PAK की 3 चौकियां,10 पाक रेंजर्स भी ढेर
 

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जब एक बड़ा कारोबारी कर्ज में डूब जाता है, तो उसे भी एक आम आदमी की तरह बुरे दौर से गुजरना पड़ता है। अंबानी ने बताया कि उनके जीवन में भी एक ऐसा वक्त आया, जब लोगों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। उनके मुश्क‍िल दौर में लोगों ने उनसे दूरी बना ली। 

PM मोदी के लिए खास तोहफा लेकर आएंगे नेतान्याहू, समुद्र के पानी को पीने लायक बनाती है ये मशीन
 

इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अनिल अंबानी ने कहा कि उनके लिए साल 2017 काफी ज्यादा मुश्क‍िलों भरा रहा। उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि 2जी केस में फंसने के बाद उनके बुरे वक्त की शुरुआत हुई। अनिल ने कहा कि इस दौरान सिर्फ चंद लोग ही मेरे साथ खड़े थे। इस वक्त में लोग मेरा फोन नहीं उठाते थे। वापस कॉल भी नहीं करते थे। कुछ लोग मेरे साथ दिखने से भी बचने लगे। वे मुझसे संपर्क भी नहीं करना चाहते थे।
 

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन ने कहा, ये हालात ही आपको बताते हैं कि कौन आपके दोस्त हैं और कौन आपके ख‍िलाफ। इसी दौरान आपको पता चलता है कि कौन से लोग आप से दूरी बनाने के लिए झूठे बहाने कर रहे हैं। अनिल ने इंटरव्यू में बताया क‍ि अगर वह इस स्थिति के बारे में अपने पिता धीरुभाई अंबानी से बात करते, तो उनका जवाब हौसला देने वाला होता। वो मेरी तरफ देखते और बोलते, तुम हैरान क्यों हो। यह स्टील को गढ़ने जैसा है, स्टील की एक रॉड बार-बार आग में जाती है और बाहर आती है। यही प्रक्रिया उसे मजबूत बनाती है. हम भी इन हालातों से मजबूत बनकर उभरे हैं।

सख्त छवि के कारण IAS चंद्रकला को मिला था 'लेडी सिंघम' का नाम, अब युवाओं के लिए बनी मिसाल
 

बता दें कि साल 2017 अनिल अंबानी के लिए काफी ज्यादा मुश्क‍िलों भरा रहा। 2जी केस में उन्हें कई बार सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए जाना पड़ा। इसके अलावा उनका मोबाइल बिजनेस रिलायंस कम्युनिकेशन काफी ज्यादा बुरे दौर से गुजरा। अनिल कहते हैं कि अब उनका बुरा दौर खत्म हो रहा है और वह धीरे-धीरे मजबूत बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में अंधेरा में भी होगा और प्रकाश भी। अनिल अंबानी ने कहा कि वह रिलायंस ग्रुप को फिर से मजबूती से खड़ा करने की तैयारी कर रहे हैं।

Share the post

बुरे वक्त से गुजर रहे अनिल अंबानी, बोले-कोई नहीं उठाता मेरा फोन.. हो गई दोस्त-दुश्मन की पहचान

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×