Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इस गांव में हर दिन लोग गाते हैं राष्ट्रगान,लगाते हैं भारत माता की जय के नारे,लगे 20 लाउडस्पीकर

New Delhi: एक तरफ जहां सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्रगान को लेकर लोगों में बहस छिड़ी है तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा का एक ऐसा गांव है जहां  लोगों ने हर रोज राष्ट्रगान गाने का फैसला लिया है। यहां करीब 20 लाउडस्पीकर भी लगाए गए हैं। 

ऐसा नहीं है कि हरियाणा पहला गांव है, इससे पहले भी तेलंगाना के जम्मीकुंटा गांव में लोगों ने मिलकर राष्ट्रगान गाने का फैसला किया था।तेलंगाना के जम्मीकुंटा गांव के लोग हर सुबह एक साथ राष्ट्रगान गाते रहे हैं।

BOLLYWOOD में 70 की दशक में राज कर चुकी ये एक्ट्रेस करना चाहती थी आत्महत्या
 

जम्मीकुंटा ऐसा करने वाला पहला गांव है जहां एकता की मिसाल देखने को मिली। इसके बाद हरियाणा के फरीदाबाद जिले का भनकपुर गांव  देश का दूसका ऐसा गांव बन गया है जहां लोगों ने ऐसा बड़ा फैसला लिया।


कार्यवाई के मामले में 'ट्विटर किंग' है यूपी पुलिस, सोशल मीडिया पर ही निबटा डाले 72 हजार मामले

'

हालांकि ये गांव हरियाणा का पहला का पहला ऐसा गांव बना है जहां एकसाथ राष्ट्रगान गाने का फैसला लिया गया।हरियाणा के भनकपुर ग्राम पंचायत ने करीब 22 CCTV कैमरे और 20 लाउडस्पीकर लगाने में 8 लाख रूपए खर्च किए हैं और गांव के सरपंच के घर में कंट्रोल रूम बनाया गया है। 

Share the post

इस गांव में हर दिन लोग गाते हैं राष्ट्रगान,लगाते हैं भारत माता की जय के नारे,लगे 20 लाउडस्पीकर

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×