Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कभी जिस बल्लेबाज से कांपते थे गेंदबाज, अब वही महान खिलाड़ी बैसाखियों का मोहताज हो गया है

NEW DELHI: एक दौर था जब दुनिया में इकलौता ऐसा बल्लेबाज था जिससे गेंदबाज खौफ खाते थे। जब ये बल्लेबाज मैदान में उतरता था तो अच्छे अच्छे गेंदबाज भीगी बिल्ली बन जाते थे। जी हां उस बल्लेबाज का नाम है सन जयसूर्या।  

तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ भरने वाले पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या आज बैसाखियों के सहारे खुद के पैरों पर चलने पर मजबूर हैं। वह बिना बैसाखी के एक कदम भी नहीं चल पाते हैं। जानकारी रिपोर्ट्स के मुताबिक , जयसूर्या बैसाखियों के सहारे चलते हैं, वे घुटनों की समस्या से जूझ रहे हैं। उनके घुटनों का ऑपरेशन जल्द ही होगा।

 
क्रिकेट से संन्यास ले चुके जयसूर्या 2 बार श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के चेयरमैन रहे। वहीं, 2017 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और घर में भारत के हाथों श्रीलंका की हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। कहा जा रहा है कि जयसूर्या का ऑस्ट्रेलिया में जल्द ऑपरेशन होने वाला है। वे इलाज के लिए मेलबर्न जाने वाले हैं।

बता दें कि 48 वर्षीय जयसूर्या 2011 में रिटायर होने से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मजबूत स्तंभ माने जाते थे। उनका खौफ गेंदबाजों में ऐसा था कि अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगड़ जाती थी।

उनके रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 40 की औसत से 110 टेस्ट मैचों में 6973 रन बनाए और 50 ओवर के फॉर्मेट में 433 मैचों में 13000 हजार रन जड़े। वे श्रीलंका के लिए टी20 मैचों में भी खेल चुके हैं।

Share the post

कभी जिस बल्लेबाज से कांपते थे गेंदबाज, अब वही महान खिलाड़ी बैसाखियों का मोहताज हो गया है

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×