Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

नहीं रोका जा सकता बिटकॉइन का दुरुपयोग: जेटली

New Delhi: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में कहा कि बिटकॉइन के इस्तेमाल को लेकर किसी प्रकार की कानूनी सुरक्षा उपलब्ध नहीं है, क्योंकि यह वैध मुद्रा नहीं है।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि आतंकवादी समूहों या राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी के दुरुपयोग को रोका नहीं जा सकता। अरुण जेटली ने साथ ही यह भी कहा कि इस विषय पर वह विशेषज्ञ समूह की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में कहा, “क्रिप्टोकरेंसी का एक फीचर इस तरह का है कि यह प्रशासन पर निर्भर नहीं होती। इसमें अज्ञात रहकर कारोबार किया जा सकता है। यह आभासी समुदाय के बीच काम करता है, जिसका निर्माण और वितरण आभासी समुदाय के भरोसे के आधार पर होता है।”

इसे भी पढ़ें-

आदतन अपराधी और जेल यात्री हैं लालू, कभी नहीं सुधरेंगे: सुशील मोदी


उन्होंने आगे बताया, “सरकार इसकी जांच कर रही है। आर्थिक मामलों के सचिव की अध्यक्षता में एक समिति क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रही है, ताकि इस पर सरकार कदम उठा सके। सरकार जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएगी।”

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में 785 तरह की क्रिप्टोकरेंसी प्रचलन में है। राज्यसभा में अरुण जेटली ने यह भी स्पष्ट किया कि क्रिप्टोकरेंसीज जैसे बिटकॉइन के इस्तेमाल को लेकर किसी प्रकार की कानूनी सुरक्षा उपलब्ध नहीं है, क्योंकि यह वैध मुद्रा नहीं है।
 

Share the post

नहीं रोका जा सकता बिटकॉइन का दुरुपयोग: जेटली

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×