Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

उपचुनाव: 4 राज्यों के उपचुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत, जयललिता की सीट पर जीते दिनाकरण

New Delhi: 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में रविवार को BJP को 3 पर जीत मिली।

UP में सिकंदरा सीट और अरुणाचल में लिकाबाली, पक्के-केसांग सीटें BJP की झोली में गईं। वहीं, पश्चिम बंगाल में सबांग सीट पर TMC कैंडिडेट गीता रानी को जीत मिली। तमिलनाडु की आरके नगर सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट टीटीवी दिनाकरण जीत के नजदीक हैं। वह शशिकला के भतीजे हैं।

आरके नगर सीट पर दिनाकरण जीते - आरके नगर सीट के बाइपोल नतीजों में निर्दलीय कैंडिडेट टीटीवी दिनाकरण ने एआईएडीएमके कैंडिडेट ई. मधुसूदनन को हराया। शुरुआते राउंड से ही उन्हें लीड मिली, जो आखिरी दौर में 37 हजार से ज्यादा हो गई। बता दें कि पिछले साल जयललिता के निधन के बाद आरके नगर सीट खाली हुई थी। शशिकला ने इस सीट पर दावेदारी जताई थी लेकिन उन्हें और दिनाकरण को पार्टी से बाहर कर दिया गया। 21 दिसंबर को हुए बाइपोल में रिकॉर्ड 77.68% वोट पड़े थे। 2015 के बाइपोल में जयललिता ने 1.5 लाख वोट से जीत दर्ज की थी।

वहीं अरुणाचल प्रदेश की लिकाबाली और पक्के-केसांग सीट पर हुए बाइपोल में बीजेपी को जीत मिली। दोनों सीटों पर जीत के साथ ही बीजेपी के कुल 49 विधायक हो गए हैं। पक्के-केसांग सीट पर बीजेपी के बीआर वाघे को 475 वोट से जीत मिली। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व डिप्टी सीएम कमेंग डोलो को हराया। वाघे को 3517 और डोलो को 3042 वोट मिले। यहां 21 दिसंबर को 86% वोट पड़े थे।

दूसरी ओर, लिकाबाली सीट पर बीजेपी के कार्दो नियोग्योर ने पीपीए कैंडिडेट गुमका रिबा को 305 वोट से हराया। यहां बीजेपी 3461 और पीपीए को 3156 वोट मिले। कांग्रेस कैंडिडेट सिर्फ 362 वोट ही हासिल कर पाए। यहां बाइपोल में 51% वोटिंग हुई थी।  बता दें कि इस जीत के साथ 60 मेंबर वाली अरुणाचल विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या 49 हो गई है। वहीं, पीपीए के 9, कांग्रेस और निर्दलीय के एक-एक मेंबर हैं।

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कानपुर देहात की सिकंदरा सीट पर बीजेपी के अजीत पाल ने समाजवादी पार्टी की कैंडिडेंट सीमा सचान को 11861 वोट से हरा दिया। सीमा पूर्व विधायक राकेश सचान की पत्नी हैं। कांग्रेस के प्रभाकर पांडेय तीसरे नंबर पर रहे। बीएसपी ने इस बार यहां चुनाव नहीं लड़ा। बता दें कि बीजपी विधायक मथुरा पाल के निधन से सिकंदरा सीट खाली हुई थी। पार्टी ने उनके बेटे अजीत को मैदान में उतारा। बाइपोल में इस बार यहां 53% वोटिंग हुई थी।

पश्चिम बंगाल के सबांग सीट पर टीएमसी ने 64 हजार वोट से जीत दर्ज की। ममता बनर्जी की पार्टी कैंडिडेट गीता रानी भूनिया को 1,06,179 वोट मिले। वहीं, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) कैंडिडेट रीता मंडल को 41,987 वोट ही हासिल हुए। बीजेपी कैंडिडेट अंतरा भट्टाचार्य 37,476 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। 2016 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले बाइपोल में पार्टी का प्रदर्शन सुधरा है। तब यहां बीजेपी को सिर्फ 5 हजार वोट ही मिले थे। 

Share the post

उपचुनाव: 4 राज्यों के उपचुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत, जयललिता की सीट पर जीते दिनाकरण

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×