Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बेटे ने लगाया अपनी ही पुलिस अफसर मां पर आरोप, पहले पापा को मारा, अब मुझे मरवा देगी

New Delhi: उत्तर प्रदेश के मेरठ में SSP मंजिल सैनी के सामने 12वीं कक्षा के छात्र ने होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात अपनी मां और सौतेले पिता सहित एक मामा पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है।

छात्र के गंभीर आरोप सुनने के बाद SSP ने उसकी मर्जी के अनुसार उसे दूसरे मामा के घर भेजने के निर्देश दिए हैं। 

सरकारी स्कूल में पढ़ रही DM की बेटी ने किया पिता का नाम रोशन, दोस्तों को भी पढ़ा रही
 

दरअसल, मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी शिवम शर्मा अपने अधिवक्ता के साथ SSP से मिला और आपबीती बताई। शिवम ने मंजिल सैनी को बताया कि बरेली में होमगार्ड कमांडेट के पद पर तैनात उसकी मां प्रीती शर्मा से ही जान का खतरा बताया तो सब हैरान रह गए। 

शिवम का आरोप है कि प्राॅपर्टी के लालच में उसकी मां ने उसके पिता देवकी शर्मा की भी हत्या करा दी थी और चार माह बाद ही प्रीती ने जयप्रकाश शुक्ला से दूसरी शादी कर ली और उसे नेहरूनगर स्थित उसके नाना के घर छोड़ दिया। उसने आरोप लगाया कि अब उसकी मां प्रीती, सौतेला पिता देवकी शर्मा और छोटा मामा गौरव उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। 

FORTIS ने पथरी के ऑपरेशन पर थमाया 36 लाख का बिल, पथरी निकली नहीं पर मरीज ने गंवाए अपने पैर
 

आरोप है कि उसे दो दिन घर पर बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे प्रताड़ित किया। अगले दिन उसने पुलिस को कॉल की तो उसकी मां के प्रभाव में घर पर पुलिसकर्मियों ने भी उसके साथ मारपीट करते हुए उसे कमरे में बंद कर दिया।

खुशखबरी: नए साल पर बड़ी राहत देगी मोदी सरकार, GST लागू होते ही ₹45 हो जाएंगे पेट्रोल के दाम
 

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश शिवम ने खुद को बालिग बताते हुए अपनी जान का खतरा बताकर बेंगलुरु निवासी अपने बड़े मामा नितिन वत्स के पास भेजे जाने की मांग की। जिसके बाद एसएसपी मंजिल सैनी ने छात्र को उसके बड़े मामा के घर पहुंचाए जाने के निर्देश दिए हैं और सीओ सिविल लाइन को जांच के आदेश दिए है।

Share the post

बेटे ने लगाया अपनी ही पुलिस अफसर मां पर आरोप, पहले पापा को मारा, अब मुझे मरवा देगी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×