Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अभी-अभी:मुस्लिम शख्स के हत्यारे शंभूलाल के 200 समर्थक गिरफ्तार,राजसमंद में इंटरनेट सेवा बंद

New Delhi: Rajasthan के राजसमंद जिले में लव जिहाद के नाम पर एक शख्स की हत्या करने वाले आरोपी शंभूलाल रेगर की गिरफ्तारी के बाद उसके 200 सर्मथकों ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि राजसमंद में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

राजस्थान के राजमंद जिले में लव जिहाद के नाम पर अफराजुल नामक शख्स की बर्बर हत्या करने के आरोपी शंभूलाल रेगर के सर्मथकों से पुलिस परेशान हो गई है। जिसके बाद रेगर के सर्मथन में कई लोग सोशल मीडिया पर मुहिम चला रहे हैं। सभी लोग शंभूलाल के पक्ष में वीडियो डाल रहे थे। साथ ही कुछ ने तो शंभू की पत्नी की बैंक डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। और साथ ही लोगों से मदद की अपील की। इसे देख लोगों ने शंभू की पत्नी के अकाउंट में पैसे भेजने शुरू कर दिए। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने 3 लाख रुपए की जमाराशि के साथ बैंक अकाउंट को फ्रिज करवा दिया। 

पढ़ें- लव-जिहाद मामला-कौन है शंभूलाल रागेर,जो नहीं कर सकता था किसी की हत्या,फिर क्यों उठाया ऐसा कदम? 


इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पूरे देश से 516 लोगों ने शंभू की पत्नी सीता को पैसे दान में दिए है। पुलिस ने इस मामले में दो व्यवसायियों को कथित तौर पर खातें में दान किए रुपए के रसीदों को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए गिरफ्तार किया है। 

पढ़े- राजसमंद हत्याकांड: जिस हिंदू बहन के लिए शंभूलाल ने की थी हत्या,उसी बहन ने किया पहचानने से इनकार

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज से मिली जानकारी के बाद हमने शंभू की पत्नी का बैंक खाता जब्त कर लिया है। जिसमें रेगर के नाम पर रुपए जमा किए जा रहे थे। खाता फ्रिज होने से पहले  खाते में 3 लाख रुपये जमा हो गए थे। आईजी आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि हम उन लोगों की जांच करेंगे जिन्होंने आरोपी के खाते में पैसे जमा किए है कि उनका शंभू के साथ कोई संबंध तो नहीं है। 

पढ़े- लव जिहाद के नाम पर पहले पीटा फिर पेट्रोल डालकर लगाई आग,कहा-लव जिहाद करने वालों का यही हश्र होगा

इस बीच, उदयपुर जिले के पड़ोसी इलाकों में पुलिस ने धारा 144 सीआरपीसी और निलंबित इंटरनेट सेवाओं के तहत निषेधाज्ञा का आदेश लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ हिंदुत्व संगठन रेगर के समर्थन में गुरुवार को रैली लगाने की योजना बना रहे थे।

कुछ हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वह 14 दिसंबर को शंभूलाल के समर्थन में राजसमंद में सभा करेंगे। हालांकि, उनका नाम और पता अभी तक पुलिस कंफर्म नहीं कर पाई है। साइबर टीम इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पढे़- अभी-अभी: लव जिहाद के नाम पर की दरिंदगी, हत्या कर जलाया शव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

खुद को विश्व सनातन संघ का राष्ट्रीय प्रचारक कहने वाले एक शख्स उपदेश राणा ठाकुर ने एक वीडियो जारी करके धमकी दी है कि वह राजसमंद में रैली करेगा। इसके साथ ही कन्हैया लाल बागरा जो खुद को बागड़ा युवा राष्ट्रीय मंच का अध्यक्ष कर रहा है, उसने भी शंभूलाल रहेगा के पक्ष में रैली करने की धमकी दी है।

पुलिस ने साफ कर दिया है कि शंभूलाल की पत्नी के बैंक अकाउंट में पैसा डालने वाले हर शख्स के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। रैली या प्रदर्शन करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगी। कुछ लोग शंभूलाल के पक्ष में इस तरह के माहौल बना कर सूबे में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने चाहते हैं। ऐसा नहीं करने दिया जाएगा।

Share the post

अभी-अभी:मुस्लिम शख्स के हत्यारे शंभूलाल के 200 समर्थक गिरफ्तार,राजसमंद में इंटरनेट सेवा बंद

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×