Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

2017 की सर्च लिस्ट जारी, Google ने भी माना बाहुबली का लोहा, पीछे रही गईं सनी लियोन

New Delhi: Google’s most searched आइटम 2017 की लिस्ट आ गई है। जिसमें india में इस साल सबसे ज्यादा सर्च बाहुबली 2 को किया गया। तेलगु सुपरस्टार की फिल्म ने आमिर की दंगल को पछाड़ दिया। 

बता दें कि इस सर्च में दंगल चौथे नंबर पर रही है। बॉलीवुड की बात की जाएं तो बता दें कि टॉप 10 की लिस्ट में हार्फ गर्लफ्रेंड, बद्रीनाथ की दुल्हनियां, मुन्ना माइकल, जग्गा जासूस, रईस और दंगल छठे स्थान पर रही है। इसके अलावा बाकी तीन सर्चिंग स्पाट में क्रिकेट हावी रहा। दूसरे नबंर पर सबसे ज्यादा IPL को सर्च किया गया। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी और लाइव स्कोर को सर्च किया गया।

एग्ज‍िट पोल को लेकर शेयर मार्केट में 300 अंकों की उछाल, सेंसेक्स 33,557.70 पर कर रहा कारोबार 

इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस में सनी लियोनी सर्च करने के मामले में टॉप पर रही। और इसके बाद दिशा पटानी और फिर बिग बॉस की कॉन्ट्रेस्टर अर्शी खान, सपना चौधरी, विद्या वोक्स रहीं। इसके अलावा गूगल के सर्च वीडियो में सबसे ज्यादा how to सर्च किया गया। ग्लोबल लेवल पर हु्रिकेन, iphone 8 और iphone x को सबसे ज्यादा सर्च किया गया।

इसके अलावा दुनियाभर के रिफ्यूजियों को लेकर भी गूगल पर सर्च किया गया। और ‘how to help refugees,’ ‘how to calm a dog during a storm,’ ‘how to help flood victims,’ ‘how to help Las Vegas, Syria, Rohingya, Puerto Rico, Mexico, Venezuela आदि से जुड़े सवाल सबसे ज्यादा सर्च किए गए।

अभी-अभी:मुस्लिम शख्स के हत्यारे शंभूलाल के 200 समर्थक गिरफ्तार,राजसमंद में इंटरनेट सेवा बंद
 


भारत के सवालों में टॉप सवाल रहा- how to link Aadhaar with PAN card। इसके बाद how to file GST returns,’ ‘how to book Jio phone’ and ‘how to buy bitcoin in India ये सारे सवाल सर्च किए गए।

नोट- सनी लियोन को अक्सर लियोनी लिखा जाता है, लेकिन उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका नाम सनी लियोन है।

Share the post

2017 की सर्च लिस्ट जारी, Google ने भी माना बाहुबली का लोहा, पीछे रही गईं सनी लियोन

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×