Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

चार्ज संभालते ही मजनुओं पर टूट पड़ी ये 'लेडी सिंघम', खौफ में जी रहे हैं इलाके के बदमाश

New Delhi: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में 'लेडी सिंघम' इन दिनों मजनुओं के गले की फांस बनी हुई है... 

मशहूर महिला पुलिस अधिकारी ने थाने का चार्ज संभालते ही मजनुओं की जमकर क्लास ली। एमपी का यह जिला राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानी मंडी शहर से सटा हुआ है। दरअसल, एमपी में बेहद सख्त और ईमानदार अधिकारी के रुप में प्रख्यात और लेडी सिंघम के नाम से मशहूर प्रीति कटारे का तबादला इस क्षेत्र के थाने में हुआ है।

सुरक्षाबलों का 'लाल गलियारे' पर बड़ा प्रहार, मुठभेड़ में कमांडो के दस्ते ने ढेर किए 8 नक्सली

थाने का चार्ज संभालते ही प्रीति ने स्कूलों का दौरा शुरू कर दिया। पहले तो स्कूलों में घूम-घूमकर छात्राओं को सुरक्षा संबंधी कानून समझाएं और उसके बाद वह स्कूलों के आस-पास मंडराने वाले मजनुओं पर टूट पड़ी। जो भी छात्र या लड़के स्कूलों के आस-पास मंडराते दिखे उन सबकी आईकार्ड चेकिंग की और स्कूटी और मोटरसाइकिल के कागज भी चेक करने शुरू किए।

इस भारतीय महिला को लोग समझते हैं फिरंगी, कोई कहता है जन्म दोष...तो कोई बताता है खतरनाक बीमारी

जिनके पास भी कागजात नहीं थे, उन्हें सरेबाजार कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई। इस दौरान बाजार में हर जगह उन मजनुओं को उठापटक करते देख भीड़ लगने लगी। उसके बाद भसौदा मंडी चौक पर पहुंचकर इस महिला अधिकारी ने शहरवासियों को अच्छाई और बुराई का अंतर भी समझाया।

Share the post

चार्ज संभालते ही मजनुओं पर टूट पड़ी ये 'लेडी सिंघम', खौफ में जी रहे हैं इलाके के बदमाश

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×