Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

फ्लिटकार्ट के स्टाफ ने शेयर बेचकर की अब तक की सबसे बड़ी कमाई, कमाए 670 करोड़ रुपये

New Delhi: दिग्गज E-Commerce compnay फ्लिटकार्ट के स्टाफ ने शेयर बेचकर करीब 670 करोड़ रुपये कमाए। इसे अब तक की सबसे बड़े एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन में से एक माना जा रहा है।

दरअसल एक स्टाफ ने दूसरे स्टाफ के पास पड़े करीब 670 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीद लिए। कंपनी के इस कदम से इसके 3,000 मौजूदा एवं पूर्व कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा। कंपनी का कहना है कि फ्लिपकार्ट समूह के एंप्लॉयीज बायबैक ऑफर में शामिल हुए और यह देश के सबसे बड़े इएसपीओ रीपर्चेज प्रोग्राम्स में एक बन गया। बायबैक ऑफर फ्लिपकार्ट, मिंट्रा, जबॉन्ग और फोन-पे, सभी के कर्मचारियों को दिया गया था।

फ्लिपकार्ट ने कहा कि इसने अपने एंप्लॉयी को कंपनी में उनके कुछ प्रतिशत स्टॉक ऑप्शंस को भंजाने का यह पांचवां मौका दिया। साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि आकार के मामले में यह अब तक का देश के अन्य किसी स्टार्टअप सेक्टर का सबसे बड़ा बायबैक प्रोग्राम भी है। शेयर बेचने वाले दो कर्मचारियों ने बताया कि यह पहल सभी कर्मचारियों के लिए काफी फायदेमंद है। और जो कंपनी जॉइन करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह बड़ा मायने रखता है। 

दुनिया के हॉट स्पोर्ट्स कपल के टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुए विराट-अनुष्का

फ्लिपकार्ट के चेयरमैन सचिन बंसल के मुताबिक, एंप्लॉयीज उनकी ताकत का बड़ा साधन हैं जिसके बिना फ्लिपकार्ट भारत में ई-कॉमर्स इंडस्ट्री खड़ा नहीं कर सकता था। एक संगठन के तौर पर वे फ्लिपकार्ट की सफलता में उनकी समान भागीदारी की उम्मीद करते हैं।

एयरलाइन देगी केवल 1 रुपए में हवाई सफर करने का मौका, अभी करें बुकिंग 

ईएसओपी रीपर्चेज प्रोग्राम इसी का विस्तार और सालों के उनके समर्पण और कठिन परिश्रम के लिए धन्यवाद कहने का जरिया है। बता दें कि पेटीएम और लॉजिस्टिक्स वेंचर ब्लैकबक ने भी अपने स्टाफ के लिए इसी तरह के बायबैक ऑप्शन शुरु किए थे। 



This post first appeared on विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत, please read the originial post: here

Share the post

फ्लिटकार्ट के स्टाफ ने शेयर बेचकर की अब तक की सबसे बड़ी कमाई, कमाए 670 करोड़ रुपये

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×