Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

रैली में ले जाने से पहले नेता जी बिस्तर पर ले जाते हैं, फिर जो उनके मन में आया करते हैं

New Delhi : दुनिया भर में यौन शोषणा के लेकर सोशल मीडिया पर #MeToo अभियान जोर पकड़ रहा है। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर कई बड़ी सेलिब्रिटी और खास महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन शोषण की बात स्वीकारी है।

इस बीच पाकिस्तानी महिला नेता आइशा गुलालाई ने तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पर एक बार फिर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

आइशा गुलालाई ने ट्वीट कर कहा है कि इमरान खान ने अपने समर्थकों से उन पर एसिड अटैक करवाना चाहते थे। रविवार को पाकिस्तानी युवा महिला नेता ने #MeToo ट्वीट कर कहा, 'जैसे कि मैं राजनेता इमरान खान के खिलाफ कह चुकी है, कि उस शख्स ने मुझे परेशान किया है, उन्होंने अपने समर्थकों को मेरे चेहरे पर एसिड अटैक करने को कहा था'।

इस ट्वीट के बाद आइशा ने यहां तक कहा कि इमरान के खिलाफ उनके पास तो सबूत भी है। उन्होंने कहा है कि इमरान को अगर सबूत चाहिए तो मैं देने के लिए तैयार हूं। पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान की रहने वाली आइशा ने एक बार कहा था 'मैं सम्मान और इज्जत से समझौता नहीं कर सकती'

इससे पहले भी पाकिस्तानी नेता आइशा ने इमरान खान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे उन्हें अश्लील मैसेज भेजते हैं। इतना ही नहीं आएशा ने पार्टी की दूसरी महिला नेताओं के उत्पीड़न का भी आरोप लगाया ।

उन्होंने यहां तक कहा था कि इमरान खान की वजह से पीटीआई में महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सियासत में राजनीति कम सेक्स ज्यादा करना पड़ता है। आइशा का कहना है कि हम महिलाओं को राजनेता रैली से पहले बिस्तर पर ले जाते हैं। रात भर उनका जो मन करता है वो करते हैं। 

बता दें कि 2012 में आयशा ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के साथ जुड़ गई थीं और उन्हें पार्टी की केंद्रीय समिति का सदस्या चुना गया था। पार्टी में कुछ सालों तक काम करने के बाद आइशा ने पार्टी चीफ इमरान पर यौन शोषण से जुड़े गंभीर आरोप लगाया थे, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

#MeToo इन दिनों सोशल मीडिया पर यौन शोषण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान सबसे पहले हॉलीवुड एक्टर हार्वी वेइंस्टेन ने शुरू किया था। वेइंस्टेन को यौन शोषण के मामले दोषी पाए जाने के बाद ऑस्कर एकेडमी से बाहर कर दिया गया। इसके बाद हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एलिसा मिलानो ने #MeToo अभियान शुरू किया है।

Share the post

रैली में ले जाने से पहले नेता जी बिस्तर पर ले जाते हैं, फिर जो उनके मन में आया करते हैं

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×