Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Air Deccan जल्द शुरू करेगी देश में सबसे सस्ती हवाई सेवा, 1 रुपये में मिलेगा यात्रा का मौका

New Delhi:  डोमेस्टिक एयरलाइन Air Deccan जल्द ही देश की सबसे सस्ती हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। कंपनी सिर्फ 1400 रुपये में नासिक-मुंबई तक की सेवा देगी। साथ ही बता दें कि कुछ लकी कस्टमर्स 1 रुपये में हवाई यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। 

बता दें कि एयर डक्कन की स्थापना 2003 में G.R. Gopinath ने की थी। जो बाद में 2008 में किंगफिशर के साथ मर्ज हो गई थी। फिर किंगफिशर के बाद होने के बाद  2012 से फाइनेंशियिल क्राइसिस से गुजर रही थी। अब कंपनी दोबारा से रिलॉन्च कर रही है, जिसमें मुंबई,दिल्ली, शिलॉंग और कोलकाता के बीच हवाई यात्रा शुरू की जाएगी।


दरअसल 22 दिसंबर से एयरलाइन बेंगलुरु से फ्लाइट सेवा शुरू करेगी। एयरलाइन सरकारी योजना (उड़े देश के आम नागरिक) योजना के तहत काम करेगी। जिसके जरिए ज्यादा से ज्यादा आम-आदमी को भी इसका फायदा दिया जा सके। बता दें कि एक घंटे की फ्लाइट का किराया 2500 रुपये होगा, जिसका डिजाइन R.K, Laxman ने तैयार किया है।

अब चोट पर फ्री में मरहम लगाएगी दिल्ली सरकार, प्राइवेट अस्पताल का उठाएगी सारा खर्च

जानकारी मिली है कि एयरलाइन डेली रुटिन की फ्लाइट भी शुरू करेगी, जो कि डेली नासिक,पुणे, मुंबई और जलगावं के बीच चलाई जाएगी। कंपनी की मंशा जनवरी से नॉर्थ इंडिया खासकर दिल्ली से आगरा, शिमला, लुधियाना, पंतनगर, देहरादून के अलावा कुल्लू तक फ्लाइट सेवा शुरू करने की योजना है। जिसके बाद कोलकाता, जमशेदपुर, राउरकेला, दुर्गापुर, अगरतला, इंफाल, दिमापुर के लिए भी सेवाएं शुरू की जाएगी।


गोपीनाथ के मुताबिक, एयरलाइन इसके लिए 19 सीटर वाले प्लेन का यूज करेगी, जिसका उपयोग दुनियाभर में किया जाता है। अगले हफ्ते तक एयरलाइन कुछ और प्लेन को खरीदेगी। साथ ही उनका कहना है कि जनवरी से फ्लाइट को लेकर एयरलाइन चार प्लान के तहत सेवाएं शुरू करेगी। सेवाएं शुरू करने को लेकर उनका कहना है कि वह जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट पर अभी पार्किंग की दिक्कत आ रही है। उन्होंने बताया कि इसके समाधान के लिए उन्होंने एविएशन मिनिस्ट्री से भी अपील की है।

प्रद्युम्न हत्‍याकांड: आरोपी छात्र पर बड़ा फैसला आज

उनका कहना है कि वे पीएम मोदी की उड़ान स्कीम के तहत काम करने को तैयार है, जबकि वहीं बाकी प्राइवेट एयरलाइन्स कंपनियां इसे सीरियस नहीं ले रही हैं। उन्होंने कहा कि  वे हर सप्ताह में कोल्हापुर-मुंबई से फ्लाइट सेवा शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि देश में एयरपोर्ट का बाजार बहुत बड़ा है। जहां पर रिजनल एरिया में काम करने के लिए अभी भी बहुत अवसर है। जेट एयरवेट के पूर्व चीफ एग्जक्यिूटिव का कहना है कि सरकार को रिजनल कनेक्टिविटी के लिए एयरपोर्ट्स को गाइडलाइन जारी करनी चाहिए।

Share the post

Air Deccan जल्द शुरू करेगी देश में सबसे सस्ती हवाई सेवा, 1 रुपये में मिलेगा यात्रा का मौका

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×