Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मोहाली वनडे: श्रीलंका ने जीता टॉस, टीम इंडिया ने लिया बल्लेबाजी का फैसला

New Delhi:  धर्मशाला में आज रोहित सेना श्रीलंका के खिलाफ हिसाब किताब बराबर करने उतरेगी। धर्मशाला में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ रोहित शर्मा की टीम आज आक्रामक तरीके से खेलने के इरादे से उतरेगी। 

श्रीलंका के हाथों करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया मोहाली में आज बदला लेने के लिए बेताब है। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आज दूसरा वनडे मैच है। टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो का होगा। उन्हें सीरीज में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। वहीं पहले वनडे में जीत दर्ज करके आत्मविश्वास से भरी श्रीलंकाई टीम सीरीज जीतने के लिए जोर लगाएगी।

बता दें कि धर्मशाला में श्रीलंका ने भारत को सात विकेट से मात दी थी। भारतीय बल्लेबाज धर्मशाला में पूरी तरह से श्रीलंकाई आक्रमण के सामने नतमस्तक हो गए थे। मात्र 29 रनों पर ही मेजबान टीम ने सात विकेट खो दिए थे। उसका 50 का आंकड़ा भी छू पाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 65 रनों की पारी खेल भारत को बेहद शर्मनाक स्थिति में जाने से बचाया था।

धोनी की बदौलत ही टीम ने 100 का आंकड़ा पार किया था। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इस मैच में एहतियात बरतने और पिछले मैच में की गई गलतियों से सीखने की जरूरत है. उसके सभी बल्लेबाजों को एक बार फिर अपना वही दम दिखाना होगा जो उन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया था। मोहाली की वातावरण धर्मशाला की तरह बेशक ठंडा न हो, लेकिन इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में इस मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज एक फिर इस विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.


विराट कोहली इस सीरीज में नहीं हैं, ऐसे में पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला टीम प्रबंधन की रणनीति पर सवाल खड़ा करता है। पिछले मैच में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या जैसे युवा बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा था, तो कप्तान रोहित, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक भी विफल रहे थे।
 

टीम: श्रीलंका: थिसारा परेरा, उपुल थंरगा, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, चाटुरंगा डी सिल्वा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, सादिरा समारविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दुशमंथा चामिरा, सचिथा पाथिराना और कुशल परेरा।

टीम: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल.

Share the post

मोहाली वनडे: श्रीलंका ने जीता टॉस, टीम इंडिया ने लिया बल्लेबाजी का फैसला

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×