Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ADB ने फिर दिया मोदी सरकार को झटका, वृद्ध‍ि दर को 0.3 फीसदी घटाया

New Delhi:  ADB ने देश की GDP दर फिर से घटा दी है, जिससे मोदी सरकार को एक बार फिर झटका लगा है। भारत की मौजूदा वृद्ध‍ि दर को 0.3 फीसदी घटाया है।

एशियन डेवलपमेंट बैंक ने भारत की जीडीपी की वृद्ध‍ि दर का अनुमान एकबार फिर घटा दिया है। बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्ध‍ि दर को 0.3 फीसदी घटाया है। उसके मुताबिक आने वाले समय में जीडीपी की वृद्ध‍ि दर 7 फीसदी की बजाय 6.7 फीसदी रहेगी।

इसके लिए नोटबंदी और जीएसटी को जिम्मेदार ठहराया गया है। पहली छमाही में सुस्त विकास की रफ्तार को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही एडीबी ने जीएसटी की वजह से कारोबारियों को हुई दिक्कत को भी इसकी वजह माना है। बता दें कि एडीबी ने मौजूदा वित्त वर्ष के साथ ही अगले वित्त वर्ष की खातिर भी जीडीपी आउटलुक में बदलाव कर दिया है। 

मार्च, 2018 से शुरू होने वाले नये वित्त वर्ष के लिए एडीबी ने 7.3 फीसदी वृद्ध‍ि दर रहने का अनुमान लगाया है। पहले यह अनुमान 7.4 फीसदी का था। इसके लिए बैंक ने कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और निजी क्षेत्र में सुस्त निवेश को जिम्मेदार बताया है। एडीबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2017-18 की पहली तिमाही में विकास दर सुस्त रही। इसके साथ ही पिछले नंवबर में लागू की गई नोटबंदी का असर भी अर्थव्यवस्था पर पड़ा। 

दरिंदों ने मेरी बेटी के प्राइवेट पार्ट में डाली थी लकड़ी,वो मंजर याद आते ही कांप उठती है रुह

एशियन डेवलपमेंट आउटलुक में कहा गया है कि दक्ष‍िण एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत की मौजूदा वित्त वर्ष में सितंबर में खत्म हुए दूसरे क्वार्टर में  6.3 फीसदी रही। इससे पहली तिमाही में यह 5.7 फीसदी पर थी।



AIR DECCAN जल्द शुरू करेगी देश में सबसे सस्ती हवाई सेवा, 1 रुपये में मिलेगा यात्रा का मौका

बता दें कि इससे पहले भी एडीबी ने इस वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास दर के अनुमान में कटौती की थी। एडीबी ने भारत की जीडीपी की रफ्तार 7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। यह बैंक के पूर्व में किए गए अनुमान से 0.4 फीसदी कम था। बैंक ने अगले वित्त वर्ष के लिए भी जीडीपी की विकास दर घटाई है।

Share the post

ADB ने फिर दिया मोदी सरकार को झटका, वृद्ध‍ि दर को 0.3 फीसदी घटाया

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×