Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

लेक्सस ने भारत में पेश की सबसे सस्ती और छोटी कार, Audi-Mercedes को दे रही टक्कर, जानिए

New Delhi: JAPANI AUTOMAKER LEXUS ने INDIA में सबसे सस्ती और साथ ही काफी छोटी कार को पेश किया है, जिसे 2018 में लॉन्च किया जाएगा । गाड़ी का नाम है Lexus NX 300h ।

जानकारी के मुताबिक, ख़बर दी थी कि इसे पेश होने वाले दिन ही लॉन्च भी कर दिया जाएगा, लेकिन कंपनी ने क्लीयर कर दिया है कि अभी लॉन्चिग का कोई इरादा नहीं है। कार को भारत में अगले साल ही लॉन्च किया जाएगा । कंपनी का कहना है कि यह उनकी भारत में सबसे छोटी और सबसे सस्ती कार होगी। हालांकि कार के प्राइस की बात की जाए, तो इसकी कीमत करीब 60 लाख के आस-पास ही होगी ।


बता दें कि इससे पहले लेक्सस ने सितंबर में भारत में 2 कारें लॉन्च कर चुकी है। जिनमें RX 450h, EX 300h और LX 450d शामिल हैं। लेक्सस एनएक्स 300एच कंपनी की तीसरी हाइब्रिड कार है। इंटरनेशनल मार्केट में इस कार को पहले से ही बेचा जा रहा है। स्टाइल के मामले में बताएं तो इसमें लेक्सस का ग्रिल है जिस पर नीली बैकलाइट से लैस लोगो भी लगा होगा। यह लोगो इसके हाइब्रिड होने का प्रमाण होगा। इस गाड़ी में एलईडी युक्त हेडलैम्प्स होंगी। 

गाड़ी के लुक की बात करें तो बता दें कि गाड़ी का फ्रंट बम्पर काफी अग्रेसिव होगा और इसमें एलईडी फॉगलैम्प्स भी होंगी। एल शेप की प्लास्टिक क्लैडिंग वाली इस गाड़ी का प्रोफाइल क्रॉसओवर फील देगा। इसके पिछले हिस्से को देखेंगे तो इसमें रूफ माउंटेड स्पॉइलर और रियर डिफ्यूजर भी होगा। साथ ही बता दें कि इसमें 2.5 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा जो कि 194 बीएचपी का पावर जेनरेट करेगा। 

अगर भारत की बात की जाए तो बता दें कि, इसका मुकाबला मर्सेडीज जीएलए और ऑडी क्यू3 जैसी लग्जरी कारों से होगा। सितंबर में लेक्सस अपनी मूल कंपनी टोयोटा से अलग हो गई थी। इसका कैबिन हाई क्वॉलिटी का है और यह लेदर से लैस है। इसमें इस्तेमाल किए गए मैटीरियल्स सॉफ्ट हैं। इसमें 10.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। लेक्सस अपनी इस कार को दो वैरियंट्स, लग्जरी और एफ स्पॉर्ट में ऑफर करने वाली है।
 

Share the post

लेक्सस ने भारत में पेश की सबसे सस्ती और छोटी कार, Audi-Mercedes को दे रही टक्कर, जानिए

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×