Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

भारत की मानुषी छिल्लर ने रचा इतिहास, सिर सजा मिस वर्ल्ड-2017 का ताज

New Delhi: दिल में कुछ ऐसा कर गुजरने की चाहत लिए जिसकी वजह से दुनिया आपको सलाम करे अक्सर इतना आसान नहीं होता।

लेकिन मुश्किल राहों को सच्ची लगन और जज्बे के साथ कामयाब बनाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है भारत की मानुषी छिल्लर ने जिन्हें 2017 मिस वर्ल्ड चुना गया है। 

इस भारतीय सुंदरी ने दुनिया भर में अपना लोहा मनवाते हुए मिस वर्ल्ड के ताज पर कब्जा कर लिया। चीन के सनाया में आयोजित की गई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत की मिस इंडिया मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड 2017 घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में दुनियाभर की 118 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था जिसमें मानुषी ने सभी को पीछे छोड़ते हुए मिस वर्ल्ड बन गईं। मिस वर्ल्ड मानुषी हरियाणा के सोनीपत के शहर की रहने वाली हैं। 

इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर मिस मेक्सिको रहीं जबकि तीसरे नंबर पर मिस इंग्लैंड रहीं है। मिस इंडिया मानुषी छिल्लर से फाइनल राउंड में जूरी ने सवाल पूछा था कि किस प्रफेशन में सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों? इसके जवाब में मानुषी ने कहा, 'मां को सबसे ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए। इसके लिए उन्हें कैश में सैलरी नहीं बल्कि सम्मान और प्यार मिलना चाहिए।'  आपको बता दें कि मानुषी से पहले अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के सिर भी मिस वर्ल्ड का ताज सज चुका है।

मिस वर्ल्ड बनने से पहले एक खास बातचीत में मानूषी ने बताया था कि उन्होंने मैंने काफी मेहनत की है यहां तक पहुंचने के लिए। मानुषी को मीठा खाने का बहुत शौक था. खासतौर से लड्डू बहुत पसंद थे. सवेरे 4 बजे उठ कर वर्कआउट करना, कॉलेज जाना फिर क्लासेस अटेंड करना. कई बार लगता था कि ये मेरे साथ क्या हो रहा है, लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़ के देखती हूं तो सबकुछ वर्थ इट था.'

Share the post

भारत की मानुषी छिल्लर ने रचा इतिहास, सिर सजा मिस वर्ल्ड-2017 का ताज

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×