Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ऊना में बोले PM मोदी-इस बार हिमाचल में BJP की आंधी,अब कोई 'पंजा' गरीब का हक नहीं छीन सकता

.....

New Delho: PM मोदी हिमाचल दौरे पर हैं। हिमाचल के ऊना में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे एक बात की खुशी है कि इस बार हिमाचल में BJP की आंधी है, तो वहीं इस बार मुझे चुनाव में एक बात का दुख भी है। और वो दुख ये है कि मुझे चुनाव में मजा नहीं आ रहा है क्योंकि कांग्रेस पहले ही मैदान छोड़कर भाग गई है। 

20 साल से एक भी चुनाव ऐसा नहीं है जब मैं हिमाचल ना आया हूं। लेकिन बीते 20 साल से इस साल चुनाव अलग है। इस बार पूरे हिमाचल में बीजेपी की आंधी है,ऐसी आंधी मैंने आजतक नहीं देखी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं। देश अजर-अमर रहता है।  गरीब से गरीब तक विकास का लाभ पहुंचाएंगे। अब कोई पंजा हिंदुस्तान की तिजोरी पर नहीं पड़ेगा। जीएसटी की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश ने जीएसटी का स्वागत किया ये बेहद सराहनीय है। अब हर मध्यम वर्ग को फायदा मिलेगा। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार हिमाचल का चुनाव कोई पार्टी या नेता नहीं बल्कि हिमाचल की जनता लड़ रही है। कांग्रेस सल्तनत को सबक सिखाने का फैसला जनता ने कर लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा एकतरफा चुनाव कभी नहीं हुआ जो इस बार नजर आ रहा है।  

 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। हिमाचल का चुनाव नजदीक आते-आते यहां बड़े-बड़े नेताओं की रैलियों का दौर जारी है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल भी आज 4 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। धूमल ऊना, परागपुर, हरिपुर और नगरोट सुरियन में चुनावी रैली करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कांगड़ा और सुंदरनगर में रैली कर बीजेपी के लिए वोट मांगे थे।

Share the post

ऊना में बोले PM मोदी-इस बार हिमाचल में BJP की आंधी,अब कोई 'पंजा' गरीब का हक नहीं छीन सकता

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×