Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दक्षिण अफ्रीका की बांग्लादेश पर एक और बड़ी जीत, आखिरी वनडे में 200 रनों से पीटकर किया क्लीन स्वीप

.

New Delhi : 

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 369 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसे बांग्लादेशी टीम हासिल करने में नाकाम रही और अफ्रीका के हाथों 200 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी।

अफ्रीका की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले सर्वाधिक 91 रन बनाये जबकि डिकॉक ने 73, मार्करैम ने 66, तेम्बा बावुमा ने 48 और फरहान बेहारडीन ने नाबाद 33 रन बनाये।

इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 40.4 ओवर में 169 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से शाकिब अल हसन 69 और शब्बीर रहमान 39 ही कुछ संघर्ष कर पाये। दक्षिण अफ्रीका के लिये डेन पैटरसन ने 44 रन देकर तीन, मार्करैम ने 18 रन देकर दो और इमरान ताहिर ने 27 रन देकर दो विकेट लिये।

दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी 2-0 से जीती थी। अब इन दोनों टीमों के बीच दो टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

Share the post

दक्षिण अफ्रीका की बांग्लादेश पर एक और बड़ी जीत, आखिरी वनडे में 200 रनों से पीटकर किया क्लीन स्वीप

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×