Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

देश की सबसे मालदार पार्टी बनी BJP, दूसरे नंबर पर कांग्रेस

...

Kolkata: पिछले 10 सालों में BJP की संपत्ती में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसी की वजह से BJP देश की सबसे ज्यादा मालदार पार्टी बन गई है। वहीं कांग्रेस भी इस मामले में ज्यादा पीछे नहीं है और वो भी दूसरे नंबर पर आ गई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्स (ADR) की तरफ से की गई रिसर्च में इन आंकड़ों का खुलासा हुआ है। 

ADR के मुताबिक, पिछले 10 साल में BJP की सम्पत्ति 627 प्रतिशत बढ़कर 122.93 करोड़ रुपये से 893 करोड़ रुपये हो गई है। यह आंकड़ा 2004-05 से 2015-16 के बीच का है। इसी समय में कांग्रेस की सम्पत्ति में 353.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई और ये 167.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 758.79 करोड़ रुपये हो गई है। 

 ADR और वेस्ट बंगाल इलेक्शन वॉच की तरफ से कोलकाता में सोमवार को 'अनैलेसिस ऑफ असेट्स ऐंड लायबिलिटीज ऑफ नैशनल पार्टीज फाइनैंशल ईयर 2004-5 से 2015-16' के नाम से यह रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट में विश्लेषण के लिए 7 पार्टियों द्वारा चुनाव आयोग और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जमा किए ऑडिटेड अकाउंट का इस्तेमाल किया गया है। BJP, आईएनसी, एनसीपी, बीएसपी, सीपीआई, सीपीएम और एआईटीसी द्वारा की असेट्स और सम्पत्ति को आधार बनाकर रिपोर्ट तैयार की गई है। 

ADR के प्रमुख मेजर जनरल अनिल वर्मा (रिटायर्ड) ने बताया, 'जब भी चुनाव होते हैं तो सम्पत्ति में बढ़ोतरी देखी जाती है। पार्टियां एक साल पहले पैसा इकट्ठा करना शुरू कर देती हैं। राजनीतिक पार्टियों को अपनी फंडिंग को लेकर पारदर्शी होना जरूरी है। चुनाव प्रणाली के लिए 'पैसे की ताकत' सबसे बड़ी चुनौती है।

Share the post

देश की सबसे मालदार पार्टी बनी BJP, दूसरे नंबर पर कांग्रेस

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×