Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

श्रीनगर में चोटी कटने से नाराज लोगों ने प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों पर किया हमला

.

New Delhi: दक्षिण कश्मीर में चोटी काटे जाने की ताजा घटनाओं के विरोध में आज प्रदर्शन कर रहे गुस्साएं लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों की कथित फायरिंग में सात लोग घायल हो गये। 

यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के वुल्लरहमा में बड़ी संख्या में युवकों और महिलाओं समेत लोग सडक़ों पर उतर आए और चोटी काटने की घटना के लिए दोषी लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सडक़ मार्ग को भी जाम कर दिया और आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों की वजह से आज सुबह चोटी काटने वाले बदमाश भागने में सफल हो गये।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब वे एक महिला की चोटी काटकर भाग रहे नकाब पहने तीन बदमाशों का पीछा कर रहे थे तो उसी दिशा से आ रहे सुरक्षा बलों ने उल्टा उन्हें (प्रदर्शनकारियों को) ही रोक लिया जिससे सभी बदमाशों को भागने में कामयाबी मिल गई। बदमाशों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया। 

इसके बाद सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पहले हवा में गोलियां चलायीं और स्थिति के ज्यादा गंभीर होने पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सात लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सुरक्षा बलों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन और व्यापक होता जा रहा है क्योंकि आस-पास के गांवों के लोग भी इसमें शामिल हो रहे हैं।

Share the post

श्रीनगर में चोटी कटने से नाराज लोगों ने प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों पर किया हमला

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×