Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

माता के इस मंदिर में तीन दशक से जल रही अखंड ज्योत, आज भी है प्रज्ज्वलित

.

New Delhi: मध्यप्रदेश का दुर्गापुरी वाली माता का इतिहास प्राचीन और चमत्कारों भरा है। बुजुर्गों की बातों और मंदिर से जुड़ी किवदंतियों पर यकीन करें तो दुर्गापुरी मंदिर का इतिहास पांडवकाल के समय का है। कहा जाता है कि सबसे पहले माता के स्थान की खोज डांगवाले बाबा के नाम से प्रसिद्व स्व. शिवरानायण पाराशर ने करीब 90 साल पहले की थी।

तब यहां पर एक पेड़ के नीचे माता की प्रतिमा विराजित की गई थी। इसकी प्रसिद्वि तब सामने आई जब राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने स्वयं मंदिर पर दर्शनार्थियों के लिए पीने के पानी बोर करवाने के साथ, भव्य मंदिर बनवाने के साथ अखंड ज्योत जलाई जो आज भी प्रज्ज्वलित है।

दुर्गापुरी वाली माता को धन्य-धान्य करने व मनोकामना पूर्ण करने वाली माता के रूप में जाना जाता है। श्योपुर सहित राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा सहित देशभर में माता के भक्त मौजूद हैं, जो नवरात्र पर माता के दर्शन करने जरूर आते हैं। मंदिर की प्रसिद्घि के चलते ही यहां पर 1975 में नेरोगेज स्टॉफ स्टेशन बनाया गया था। माता के दर्शनों के लिए पहुंचने का सबसे सुगम मार्ग नेरोगेज है।

वर्तमान में मंदिर की पुजा पं. बनवारीलाल पाराशर द्वारा की जाती है। मंदिर के बाहर गेट पर लगाए गए 2 बड़े शेर सभी के आकर्षण का केंद्र है। इस मंदिर पर हर चैत्रीय और शारदीय नवरात्र में नौ दिन तक मेला लगता है। मंदिर के मुख्य द्वार पर ही रेलवे स्टेशन है जहां प्लेटफार्म पर दोनों ओर मेले की दुकानें लगती हैं। 

Share the post

माता के इस मंदिर में तीन दशक से जल रही अखंड ज्योत, आज भी है प्रज्ज्वलित

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×