Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

NCR में पटाखों की बिक्री के बैन पर यूं भारी पड़ रहा जुगाड़ तंत्र

..........

New Delhi : दिवाली पर गुरुवार को पटाखों का जहर दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की हवा में भरने को तैयार लगता है। परंपरा के नाम पर पटाखे चलाने वाले इसके लिए कमर कसे बैठे हैं। एक चैनल की स्पेशल इनवेस्टिगेटिव टीम की जांच में सामने आया है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पटाखों की बिक्री पर बैन के आदेश के बावजूद पटाखा व्यापारी लोगों को पटाखों की होम-डिलिवरी कर रहे हैं।

दिवाली के त्यौहार पर पीढ़ियों से रंग-बिरंगी आतिशबाजी और पटाखों के धमाके करने की परंपरा रही है, लेकिन यह भी हकीकत है कि बीते साल दिवाली के बाद एनसीआर की हवा इतनी खराब हुई कि क्षेत्र में कई दिनों तक स्कूल, पॉवर स्टेशन और कंस्ट्रक्शन साइट्स को बंद करना पड़ा था।

बता दें कि इस महीने के शुरू में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में 1 नवंबर तक पटाखों की बिक्री पर बैन लगा दिया। ऐसा 2016 में दिवाली पर हवा में जो जहर घुला, उसकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए किया गया। 2016 में पर्यावरण की दृष्टि से बीते 20 साल की सबसे प्रदूषित दिवाली थी।

आजतक की जांच से सामने आया है कि पाबंदी के आदेश का अनेक व्यापारी खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। इन्होंने एनसीआर में पटाखे और आतिशबाजी का सामान बेचने के लिए अनूठे तरीके निकाल लिए हैं।

कहने को दिल्ली एनसीआर में पटाखों की फुटकर दुकानों पर ताले पड़े हुए हैं। पटाखों का थोक व्यापारियों की दुकानों पर सील जड़ी जा चुकी हैं। आजतक के अंडरकवर रिपोर्टर्स ने इस मुखौटे को चीरते हुए ऐसे अंडरग्राउंड बाजारों को ढूंढ निकाला, जहां पटाखों की अवैध बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।

गाजियाबाद के फारूक नगर में साजिद नाम के थोक व्यापारी को पटाखों की बड़े पैमाने पर बिक्री करते देखा गया। इस शख्स ने अपने घर को ही पटाखों के गोदाम में तब्दील कर दिया है।

पटाखे खरीदने की इच्छा जताने वाले अंडरकवर रिपोर्टर्स से साजिद ने  कहा, "मेरा पटाखों का जो असल गोदाम था, उसे सील कर दिया गया है, इसलिए घर से ही डिलिवरी करूंगा भाई।"

रिपोर्टर ने जब पटाखों के गत्तों का ठिकाना पूछा तो साजिद ने कहा, "घर पर, मैं घर से बाहर उनकी सप्लाई कार में करूंगा। आप गिन लेना और फिर मेरा भुगतान कर देना। लगभग सब कुछ उपलब्ध है। मैं आपको फव्वारे, अनार, चरखी, रोमन मोमबत्ती, रावण बम सब कुछ दूंगा। आप चाहोगे तो मैं आपको वो सब दिखा दूंगा जो मेरे पास उपलब्ध है।"

 साजिद ने बताया कि कि नाम मात्र का पैसा और देने पर पटाखों की डिलिवरी घर पर भी कर दी जाएगी।

साजिद ने पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं होने का भरोसा भी दिया।

साजिद ने कहा, "पुलिस यहां कुछ कहेगी तो उसकी जिम्मेदारी मेरी है। आप बस अपनी कार ले आना। मैं जिम्मेदार हूंगा। अगर आपको यह करना मुश्किल लगता है तो 1500 रुपए और दीजिएगा, आपके घर पर ही डिलिवरी कर दी जाएगी।"

Share the post

NCR में पटाखों की बिक्री के बैन पर यूं भारी पड़ रहा जुगाड़ तंत्र

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×