Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अभी-अभी : BJP सांसद के घर चोरी, 22 लाख रुपए उड़ाए

.............

बीजेपी सांसद कुंवर सुशांत सिंह के नई दिल्ली स्थित सरकारी निवास से 22 लाख रुपये की चोरी के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने रुपये चुराने के आरोप में उनके सबसे भरोसेमंद नौकर को अरेस्ट किया है। आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ राजू के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एमपी के खेतों में दबाई गई रकम भी बरामद कर ली। आरोपी बचपन से ही सांसद के पास बतौर कुक काम कर रहा था।

पुलिस टीम ने सांसद के घरेलू नौकरों, चौकीदार, गार्ड, पीएसओ और धोबी सहित कई लोगों से गहन पूछताछ की, लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिला। पुलिस टीम ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक कैमरे में बैग लेकर जाता हुआ एक शख्स दिखा। फुटेज में नजर आ रहे शख्स की पहचान कराई गई तो सांसद के बेटे ने बताया कि यह तो उनका कुक राजू लग रहा है। इसके बाद पुलिस ने राजू को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो शुरुआत में उसने गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जल्द ही उसने सच उगल दिया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि सांसद और उनका पूरा परिवार राजू पर बेहद भरोसा करते थे। वजह यह थी कि वह बचपन से ही उनके पास काम कर रहा था। 27 सितंबर को सांसद अपने बेटे सुशांत और नौकर सहित अन्य लोगों के साथ दिल्ली से मुरादाबाद के लिए निकले थे। उन्हें यह रकम रास्ते में किसी को देनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें रकम वापस दिल्ली भिजवानी पड़ी। इसके बाद सांसद नौकर के साथ मुरादाबाद चले गए। राजू वहां से किसी रिश्तेदार से मिलने का बहाना बनाकर दिल्ली भाग गया। यहां आकर उसने एमपी के घर में रखी नकदी पर हाथ साफ किया। फिर वह मुरादाबाद लौट गया।

उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए कपड़े सुखाने वाली रस्सी काटकर छत से नीचे लटका दी, जिससे यह लगे कि बदमाश इसी रस्सी की मदद से अंदर घुसा होगा। उसने अंदर के दूसरे कमरों के ताले भी तोड़े। इसके बाद उसने खिड़की का एक पल्ला भी खोल दिया, जिससे यह लगे कि बदमाश इसी रास्ते से बाहर गया होगा। यहां पर कुक की चप्पलों के निशान आ गए। जिस दिन पुलिस ने उससे पूछताछ की, उस दिन भी उसने वही चप्पलें पहनी हुई थीं। पुलिस ने जब आरोपी की चप्पल उतरवाकर वहां मिले निशान से मिलाया तो वह बिल्कुल मेल खा गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे बेटी की शादी की चिंता सता रही थी, इसलिए उसने चोरी की।

Share the post

अभी-अभी : BJP सांसद के घर चोरी, 22 लाख रुपए उड़ाए

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×