Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में BJP को लगा झटका, 35 में से सिर्फ 13 सीट लगी हाथ

.

New Delhi: हरियाणा में रूलिंग पार्टी भाजपा को गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. नगर निगम चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के बजाय निर्दलीयों ने कब्ज़ा किया है.

35 वॉर्ड में हुए इन चुनावों में भाजपा को सिर्फ 13 सीट ही हाथ लगी हैं, जबकि अन्य 21 सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम रहीं. इसके अलावा 1 सीट पर इनेलो उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

 

इस चुनाव में अधिकतर महिलाओं ने बाजी मारी है और 35 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की है. बता दें कि गुरुग्राम में आज कई 35 सीटों पर चुनाव करवाए गए थे और मतदान के दिन ही मतगणना की गई. रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को करवाए गए इस चुनाव में 52.12 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया था.

इस बार 2017 के नगर निगम चुनाव में कुल 202 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. मतदान के लिए लगभग 1600 इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल हुआ. इस बार मतदाताओं ने अपने इलाके के मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट किया है. लोगों के मुताबिक बिजली, पानी, सड़क और सीवर गुरग्राम की बड़ी समस्याएं हैं. इससे पहले 2011 के निगम चुनाव में बीजेपी सिर्फ 4 सीट पर जीत पाई थी.

गौरतलब है कि गुरग्राम के 35 नगर निगम वार्डों में मतदाताओं की संख्या 5 लाख 58 हजार 884 के आसपास हैं. इन मतदाताओं में 2 लाख 92 हजार 938 पुरूष और 2 लाख 65 हजार 946 महिला मतदाता शामिल हैं. निगम चुनाव के लिए कुल 546 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. साथ ही 228 संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की सूची भी तैयार की गई थी. अधिकारियों के मुताबिक नगर निगम चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3 हजार 600 पुलिसकर्मी तैनात रहे.

Share the post

गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में BJP को लगा झटका, 35 में से सिर्फ 13 सीट लगी हाथ

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×