Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आसानी से आपके हाथ नहीं आएगा 200 का नया नोट, ATM से नए नोट निकलने में अभी लगेगा इतना और समय

....

 New Delhi: RBI ने करीब एक हफ्ता पहले 200 रुपये का नया नोट लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस नोट को ATM तक पहुंचने में तीन महीने तक का समय लग सकता है। ATM को नए नोट के लिए तैयार किया जा रहा है। 

कुछ बैंकों ने अपनी ATM कंपनियों मशीनों में नए नोट के लिए टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है, हालांकि उनके पास नए नोट की खेप अभी तक नहीं पहुंची है। बता दें कि इससे पहले नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोटों के लिए ATM में बदलाव कर उन्हें नए नोटों के लिए तैयार किया गया था। 

RBI ने यह कहते हुए एक बयान जारी किया कि 200 रुपये के नए नोट की सप्लाई जल्द शुरू हो जाएगी। लेकिन, रिजर्व बैंक की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी गई है।  ATM मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का कहना है कि उन्हें अभी तक RBI की तरफ से नए नोट के लिए ATM में बदलाव करने के बारे में कोई निर्देश नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि कुछ बैंकों ने शुरुआती जानकारी के आधार पर अपनी ATM कंपनियों से नए नोटों के टेस्टिंग करने के लिए कहा है, 200 रुपये के नोटों का साइज काफी अलग है। बता दें कि देश भर में करीब 2.25 लाख ATM में नए नोट के लिए बदलाव किए जाने हैं। 

 एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नॉलजीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी रवि बी गोयल ने कहा, 'RBI से निर्देश मिलने के बाद देश भर की मशीनों में बदलाव कर दिए जाएंगे। नए नोट का साइज बाकी नोटों से थोड़ा अलग है, ऐसे में जैसे ही हमें नए नोट मिलेंगे, हमें उनका साइज समझना होगा और मशीनों को उनके मुताबिक तैयार करना होगा। इसके अलावा हमें यह भी देखना होगा कि नए नोटों की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में हो रही है या नहीं।'

उन्होंने कहा, ' मशीनों को नए नोटों के लिए पूरी तरह तैयार करने में 90 दिनों का समय लगेगा, हालांकि इस दौरान ATM को बंद नहीं किया जाएगा, लोगों के लिए ATM उसी तरह चलते रहेंगे जैसे कि अभी चल रहे हैं। ATM इस दौरान पूरी तरह ऑपरेशनल होंगे।'

Share the post

आसानी से आपके हाथ नहीं आएगा 200 का नया नोट, ATM से नए नोट निकलने में अभी लगेगा इतना और समय

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×