Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सांप से भी ज्यादा ज़हरीला है ये पौधा, 'किलर ट्री' के नाम से जाना जाता है

....

 New Delhi: जाइंट होगवीड - ये गाजर की प्रजाति का वो पौधा है, जो कि 'किलर ट्री' के नाम से भी फेमस है। इस खतरनाक और दिखने में बेहद खूबसूरत लगने वाले पौधे का वैज्ञानिक नाम हेरकिलम मेंटागेजिएनम है।   ये पौधा ज्यादातर न्यूयॉर्क, पेंनसेल्वेनिया, ओहियो, मेरीलैण्ड, वाशिंगटन, मिशिगन और हेम्पशायर में पाया जाता है।

ये पौधा इतना खतरनाक है कि इसे छूने भर से हाथों पर छाले या फफोले पड़ जाते हैं। ये छाले या फफोले मवाद भरे होते हैं। कहा जाता है कि कभी-कभी इसे छूने के 48 घंटे के भीतर इसका खतरनाक ऐसा असर होता है कि लोगों को ठीक होने में कई साल का वक्त लग जाता है।  इसे छूने वाले लोगों के अंधे होने की खबरें भी मिली हैं।

डाक्टर्स के मुताबिक अभी तक इन पौधे से शरीर को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कोई सटीक दवा नहीं बनी है। दरअसल, होगवीड के अंदर पाया जाना वाला जहरीला रसायन ही इसे सांप के जहर से भी ज्यादा खतरनाक बना देता है

 होगवीड के अंदर सेंसटाइजिंग फूरानोकौमारिंस नामक रसायन होता है, जो मनुष्य की त्वचा के संपर्क में आते ही काफी भयानक परिणाम देता है।

अगर आपने इस पेड़ को सहला भी दिया तो कुछ ही घंटों में पूरी त्वचा जलने लगेगी। यहां तक कि अगर आप धूप में गए तो परिणाम और भयंकर हो जाएंगे। 

Share the post

सांप से भी ज्यादा ज़हरीला है ये पौधा, 'किलर ट्री' के नाम से जाना जाता है

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×