Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

रिसर्च में हुआ खुलासा- ज्‍यादा स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं को नहीं होती ये बीमारी

.

New Delhi: ताजा रिसर्च के मुताबिक, जो महिला जितने ज्‍यादा समय तक स्‍तनपान कराती है, उसे एंडोमेट्रोसिस नामक बीमारी होने का खतरा उतना ही कम रहता है।

एंडोमेट्रोसिस एक गंभीर स्‍त्रीरोग है, जिसमें लंबे समय तक पेडू में दर्द रहता है और मासिक धर्म के दौरान तकलीफ होती है। रिसर्च में पाया गया यदि महिला तीन माह तक स्‍तनपान कराती है तो उसे यह बीमारी होने के आशंका आठ प्रतिशत कम हो जाती है।

विशेषतौर पर 18 माह तक स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं को एंडोमेट्रोसिस होने की आशंका 30 प्रतिशत तक कम हो जाती है। अमेरिका के ब्रिघम महिला अस्‍पताल की रिसर्च वैज्ञानिक लेस्‍ली फर्लैंड कहती हैं, 'हमने पाया कि जिन महिलाओं ने लंबे समय तक स्‍तनपान कराया, उनमें से बहुत कम एंडोमेट्रोसिस से पीडि़त पाई गईं। अभी तक एंडोमेट्रोसिस होने के बहुत कम कारण ज्ञात हैं। ऐसे में स्‍तनपान के जरिए प्रसव के बाद इस बीमारी से बचाव करने में बहुत मदद मिलेगी। 

इस रिसर्च के दौरान 3296 ऐसी महिलाओं का अध्‍ययन किया गया, जो पहली प्रिग्‍नेंसी के बाद एंडोमेट्रोसिस से पीडि़त पाई गईं। इस दौरान पता लगाया गया कि इन महिलाओं ने कितने समय तक स्‍तनपान कराया और बच्‍चे को प्रसव से कितनी देर बाद स्‍तनपान कराया था।

Share the post

रिसर्च में हुआ खुलासा- ज्‍यादा स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं को नहीं होती ये बीमारी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×