Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

टाटा और लॉकहिड मार्टिन साथ मिलकर भारत में F-16 फाइटर जेट बनाने को तैयार, कहा-तुरंत होगी डिलीवरी

....

New Delhi: लड़ाकू विमान बनाने वाली अमेरिका की एयरोस्पेस टेक्नॉलजी कंपनी Lockhead Martin भारत में लड़ाकू विमान F-16 के निर्माण को लेकर एक बड़ी इंटरनैशनल डील करने के करीब है। कंपनी के एक उच्च स्तर के अधिकारी ने बताया कि अगर कंपनी को Indian Air force के लिए लड़ाकू विमान सप्लाई करने का ऑर्डर मिल जाता है, तो वह भारत में ही अपना प्लांट स्थापित कर यहां लड़ाकू विमान के निर्माण का काम शुरू करेगी। आपको बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान टाटा डिफेंस और लॉकहिड मार्टिन ने एक डील साइन की थी, जिसमें भारत में F-16 निर्माण के लिए टाटा को साझेदार बनाया गया था।

कंपनी की यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्लान 'मेक इन इंडिया' का हिस्सा होगी। पीएम मोदी ने भारत में निर्माण कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेक इन इंडिया योजना की शुरुआत की है। इस डील के तहत भारतीय सेना को करीब 100 सिंगल इंजिन जैट विमानों को सप्लाई की जाएगी, जिनका निर्माण भारत में ही होगा। इस रेस में अमेरिका की इस बड़ी कंपनी के साथ स्वीडन की साब (SAAB) रेस में है।

लॉकहीड के लिए F-16 लड़ाकू विमानों के बिजनस डिवेलपमेंट अधिकारी रैंडल एल हॉवर्ड ने बताया कि लॉकहीड ने भारत को यह ऑफर दिया है कि वह यहां अपना F-16 प्रॉडक्शन सेंटर खोलना चाहती है और यहां वह भारत के अलावा दूसरे देशों के लिए भी F-16 विमानों को निर्यात करना चाहती है।

 भारत सरकार ने इस संदर्भ में लॉकहीड और साब से इस डील के संदर्भ में अपनी योजना और डिजाइन पेश करने के लिए एक औपचारिक निवेदन किया है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस योजना को नई 'स्ट्रैटिजिक साझेदारी' नीति के तहत अंजाम दिया जाएगा।

इस नीति के तहत विदेशी विमान निर्माता कंपनियां भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर वर्ल्ड-क्लास के देसी विमानों का निर्माण करेंगी। लॉकहीड ने टाटा अडवांस्ड सिस्टम को अपने लोकल पार्टनर के रूप में चुना है, वहीं साब ने अभी तक अपने लोकल पार्टनर का खुलासा नहीं किया है। 

Share the post

टाटा और लॉकहिड मार्टिन साथ मिलकर भारत में F-16 फाइटर जेट बनाने को तैयार, कहा-तुरंत होगी डिलीवरी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×