Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

CM योगी का ऐलान-70 लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे, बोले-सबको काम दिलाने की जिम्मेदारी मेरी है

.....

Lucknow: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार 70 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी। योगी ने वह 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' योजना के जरिए रोजगार दिलाने की दिशा में आगे बढ़ने के संकेत भी दिए। 

मुख्यमंत्री ने यहां प्रथम 'रोजगार समिट' का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा, 'जिस तरीके से लोगों ने पूंजी निवेश के लिए उत्तर प्रदेश को चुना है। उनका जो रुझान और उत्साह दिख रहा है... हमारा मानना है कि हमारे पास आने वाले 5 सालों के दौरान 1 करोड़ नौजवान बेरोजगार होंगे, उसमें से 70 लाख को हम अपने कार्यक्रमों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराएंगे।'

योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने कृषि को रोजगार के साथ जोड़ा है। चूंकि कृषि बहुत बड़ा क्षेत्र है, लिहाजा इसमें रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं। योगी ने कहा कि प्रदेश के 75 जिलों में बहुत से ऐसे हैं, जहां कोई परंपरागत उद्योग रहे हैं। उन्होंने बताया, 'हम क्या उत्तर प्रदेश के अंदर ऐसा कर सकते हैं कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के आधार पर प्रदेश का विकास करें। भदोही का कालीन उद्योग, अलीगढ़ का ताला उद्योग, मुरादाबाद का पीतल उद्योग आदि। वाराणसी के साड़ी उद्योग को कोई प्रोत्साहन नहीं मिला है। हम क्यों न वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को जोड़ें।'

 उन्होंने कहा, 'हमें अपने युवाओं पर भरोसा करना चाहिए, जो विपरीत परिस्थितियों में भी मजबूती से खड़ा होता है। जब भी समाज के सामने संकट होता है, तो युवा खड़ा होता है, मगर जब उसके रोजगार की बात आई, तो कोई ठोस काम नहीं हुआ। हमने नई औद्योगिक नीति में रोजगार को खास महत्व दिया है।' मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से 45-50 साल पहले उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिक का प्रवास कलकत्ता की तरफ होता था, मगर वहां की 'यूनियनबाजी' ने सब चौपट कर दिया। आज बंगाल की क्या स्थिति है? उत्तर प्रदेश उन राज्यों में से हैं, जिसने श्रम कानूनों को सरल बनाया है, लिहाजा लोग इस सूबे से जुड़कर कार्य करें। 

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र रोजगार का सबसे बड़ा स्रोत है। कम खर्च में थोड़ी सी तकनीक का इस्तेमाल करके कृषि उत्पादन क्षमता को 3 गुना तक बढ़ाया जा सकता है। इससे किसानों की आय 3 गुनी हो जाएगी। हम जब तक तकनीक को नहीं अपनाएंगे, तब तक स्वावलंबन नहीं होगा। योगी ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी के लिए उनके सामने तमाम वित्तीय चुनौतियां थीं। सरकार ने फुजूलखर्ची को रोका। अपने मंत्रियों से कहा कि अपने बंगले में रंगाई-पुताई के अलावा और कोई काम नहीं कराएंगे और कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे। इस तरह कुल 14 हजार करोड़ रुपये बचाए गए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश के 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, ताकि उन्हें विकास की प्रक्रिया से जोड़कर उनके अंदर विश्वास जगाया जा सके।

Share the post

CM योगी का ऐलान-70 लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे, बोले-सबको काम दिलाने की जिम्मेदारी मेरी है

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×