Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हनुमान जी के इन 12 नामों को लेने से होती है हर विपदा दूर...

NEW DELHI: बजरंग बली है कलयुग के देवता। भगवान राम के भक्त हनुमान अपने भक्तों की हर विपदा को दूर करते हैं।

  ऐसी ही महिमा है बजरंग बली के बारह नामों की। कहा जाता है कि बजरंग बली के अंजनी सुत, वायु पुत्र, महाबल, रामेष्ठ, फाल्गुण सखा, पिंगाक्ष, अमित विक्रम, उदधिक्रमण, सीता शोक विनाशन, लक्ष्मण प्राणदाता, दशग्रीव दर्पहा प्रमुख 12 नाम बहुत ही प्रभावशाली हैं। सुबह पूजा के समय और कोई भी नया काम शुरू करने से पहले  इन नामों को लेने से हर विपदा का नाश होता है और काम में सफलता मिलती है। 

  ये हैं बजरंग बली के बारह नाम: 

हनुमान् अंजनीसुत: वायुपुत्र: महाबल:/ रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्ष: अतिविक्रम:। उदधिक्रमण: चैव सीताशोकविनाशन:/ लक्ष्मण-प्राणदाता च दशग्रीवस्यदर्पहा॥ 

इनका मंत्र है- अतुलित बलधामं, हेमशैलाभदेहं। दनुजवनशानुं, ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुण निधानं, वानराणामधीशं। रघुपतिप्रिय भक्तं, वातजातं नमामि॥ 

Share the post

हनुमान जी के इन 12 नामों को लेने से होती है हर विपदा दूर...

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×