Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सच्चा प्यार पाना है तो रिश्ते में इन बातों का रखें ध्यान

NEW DELHI: भगवान ने धरती पर जोड़ियां बनाकर भेजी हैं। सच्चा प्यार हर किसी को मिलता नहीं, लेकिन हम चाहें तो सच्चा प्यार ढूंढ सकते हैं। प्यार हमारे आस-पास ही होता है, बस उसे उस नजर से देखने की जरूरत होती है।

   कई बार हम छोटी-छोटी बातों को इतना ज्यादा गौर करने लगते हैं कि बड़ी और असली चीज हमारे पास होकर भी नजर नहीं आती है। सच्चे प्यार को परखना इतना भी मुश्किल नहीं होता। अगर आप अपने रिश्ते में इन पांच पलों को जीते हैं तो समझ लें आपको सच्चा प्यार मिल गया। 

पार्टनर की छोटी बातों से भी प्यार करें अपने प्यार की छोटी और परेशान करने वाली बातों से भी प्यार करें। कई बार आपको अपने पार्टनर की कुछ बातें और आदतें परेशान और इरिटेट करती हैं, लेकिन बाद में वही आदतें अच्छी भी लगने लग जाती है। आपको उन्हीं आदतों से प्यार हो जाता है। 

तो ऐसे लाएं रिश्तों में मजबूती

कई बार आप छोटे मुद्दे पर लड़ पड़ते हैं, लेकिन बाद में जब इसका एहसास होता है तो आप उसे भूलकर फिर से नई शुरुआत करते हैं। इसके बाद से जब भी कभी किसी बात पर लड़ाई या मनमुटाव होता है तो आप बैठकर डिस्कस करते हैं। आपके रिश्ता सच्चा और पारदर्शी होता जाता है। रिश्ते में मजबूती आती है। 

कई बार आप अपने पार्टनर की बातें समझ नहीं पाते हैं और रिएक्ट कर देते हैं। ऐसे में अगर आप पार्टनर को समझें और वक्त के साथ-साथ उसे एक खुली किताब की तरह पढ़ें तो आपका रिश्ता गहरा होता जाएगा। आप अपने पार्टनर को खुद से ज्यादा समझने लगेंगे।

रिश्ते में हो स्पेस तो बढ़ता है प्यार रिश्ते में हमेशा एक स्पेस होनी चाहिए। कई बार जब बेवजह किसी भी बात पर विवाद हो तो एक को खामोश हो जाना चाहिए। इससे मामला वहीं ठंडा हो जाता है और आपके रिश्ते में कड़वाहट नहीं घुलती है। 

 ...............

Share the post

सच्चा प्यार पाना है तो रिश्ते में इन बातों का रखें ध्यान

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×