Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बांग्लादेश के खिलाफ घुटनों पर आई चैंपियन टीम, शकीब की फिरकी नाचे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

.

NEW DELHI : 

शाकिब अल हसन (पांच विकेट) और मेहदी हसन मिराज (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी केवल 217 रन पर ही समेट दी। इससे से मेजबान टीम ने कंगारू टीम पर पहली पारी के आधार पर 43 रन की महत्वूपर्ण बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। वहीं स्पिनर एशटन एगर ने 41 रन का योगदान दिया। पीटर हेंडकॉम्ब ने भी 33 रन का योगदान दिया। 

इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए थे। पहले दिन बांग्लादेश ने वर्षा बाधित इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उसका यह निर्णय उस समय गलत साबित होने लगा जब 10 रन तक उसने तीन विकेट गंवा दिए और बेहद वह मुश्किल स्थिति में आ गया। ओपनर तमीम इकबाल (71) और शाकिब अल हसन (84) ने इसके बाद संकल्पपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए न केवल अर्धशतक जमाए बल्कि शतकीय साझेदारी (155) करते हुए टीम को सुखद स्थिति में ले आए। बांग्लादेश ने अपना चौथा विकेट 165 के स्कोर पर तमीम के रूप में खोया। शाकिब भी इसके बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और टीम के 188 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए।

तमीम ने 144 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के जमाए जबकि शाकिब ने 133 गेंदों पर 11 चौके जड़े। मेजबान बांग्लादेश की तरफ से कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने 18 ,नासिर हुसैन ने 23 ,मेहदी हसन ने 18 और शैफुल इस्लाम ने 13 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ,नाथन लियोन और एगर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि एक विकेट ग्लेन मैक्सवेल के खाते में गया।  



This post first appeared on विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत, please read the originial post: here

Share the post

बांग्लादेश के खिलाफ घुटनों पर आई चैंपियन टीम, शकीब की फिरकी नाचे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×