Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पंचकूला हिंसा पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- इंसान बन जाओ ऐ मेरे भारतवासियों

.

NEW DELHI : 

डेरा सच्चा सौदा के गुरु गुरमीत राम रहीम को स्पेशल सीबीआई कोर्ट के द्वारा रेप केस में दोषी करार देने के बाद दंगा भड़क पड़ा जिसके चलते पंजाब और हरियाणा में जान-माल को भारी क्षति पहुंची। इस हिंसा से क्षुब्ध गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने अपनी भावनाएं व्यक्त की। इस फैसले के बाद राम रहीम के अनुयाईयों ने जमकर गुंडागर्दी की और जहां-तहां सरकार और मीडिया के वाहनों में आग लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दंगा के भड़कने के कारण 32 लोगों की मौत हो गई। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसकी वजह से कई भारतीय क्रिकेटर्स भी दुखी हुए हैं।

गंभीर ने ट्वीट किया, यह सोचकर आश्चर्य हो रहा है कि राम और रहीम इंसान और उसके बुरे कर्मों के बारे में आज क्या सोच रहे होंगे। यह धर्म की मार्केटिंग का एक स्पेशल केस है। गंभीर को अपनी बेबाक राय के लिए जाना जाता है। वह किसी भी बात को अपने अंदर न रखते हुए कह देते हैं। इसके पहले भी जब मुद्दे राष्ट्रीय स्तर के हुए हैं गंभीर ने तुरत फुरत अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, हर किसी से विनती है कि शांत रहें और शांति बरकरार रखें। गौतम गंभीर आजकल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

वह साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आए थे। वह अबतक 58 टेस्ट की 104 पारियों में 41.96 की औसत से 4,154 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक बनाए हैं। इसके साथ ही वह एक दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। उनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 206 है। वहीं वनडे में वह 2013 के बाद से वापसी नहीं कर सके हैं। वह अब तक 147 वनडे मैचों की 143 पारियों में 39.68 की औसत से 5,238 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं।

Share the post

पंचकूला हिंसा पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- इंसान बन जाओ ऐ मेरे भारतवासियों

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×