Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

400 बच्चों की जान बचाने के 10kg का बम लेकर 1 किलोमीटर दौड़ा बहादुर सिपाही

.

New Delhi: मध्य प्रदेश के सागर जिले के चितोरा गांव के एक स्कूल में तोप का गोला मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। दहशत के माहौल के बीच एक पुलिस कॉन्स्टेबल की बहादुरी के चलते स्कूल में किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

जब यह गोला बरामद हुआ उस वक्त स्कूल में 400 बच्चे मौजूद थे। करीब 10 किलो वजन के इस तोप के गोले को कॉन्स्टेबल अपने कंधे पर लादकर अकेले ही स्कूल से काफी दूर ले गया। 

गोले को दूर लेकर जाने वाले कॉन्स्टेबल अभिषेक पटेल ने बताया, 'मैं उसे रिहाइशी इलाके और स्कूल से काफी दूर ले गया ताकि बच्चों को कोई हानि नहीं पहुंचे।' तोप का गोला लेकर दौड़ते हुए अभिषेक पटेल का 12 सेकेंड के एक विडियो वायरल हो गया है। स्कूल के एक छात्र बसंत कुमार ने बताया, 'जैसे ही स्कूल परिसर में बम होने का पता चला वैसै ही छात्रों के छुट्टी दे दी गई।'

तोप के गोले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। अफरातफरी के माहौल के बीच वह तोप का गोला काफी देर तक वहीं पड़ा रहा। कोई भी उसके नजदीक जाने से इसलिए बच रहा था कि कहीं उसमें विस्फट न हो जाए। बाद में कॉन्स्टेबल अभिषेक पटेल ने हिम्मत दिखाते हुए गोले को उठाया और दौड़कर एक किलोमीटर दूर लेकर गया।

सागर के आईजी सतीश सक्सेना ने बताया, 'घटनास्थल के पास में ही आर्मी का शूटिंग रेंज है, बम वहां कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।' उन्होंने बहादुरी के लिए कॉन्स्टेबल अभिषेक पटेल को इनाम देने की घोषणा भी की है।

Share the post

400 बच्चों की जान बचाने के 10kg का बम लेकर 1 किलोमीटर दौड़ा बहादुर सिपाही

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×