Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पायलट की तबीयत बिगड़ने से कतर एयरवेज फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

New Delhi:

 राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कतर एयरवेज फ्लाइट की आपात लैडिंग कराई गई।खबरों के अनुसार शनिवार को फ्लाइट की लैंडिंग निर्धारित समय से पहले हैदराबाद के समसाबाद के एयरपोर्ट पर कराई गई।

बताया जा रहा है कि किसी एक पायलट को दिल का दौड़ा पड़ने से यह लैंडिंग कराई गई। रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट QR 964 DOH-DPS दोहा से इंडोनेसिया की राजधानी बाली के देंसपर एयरपोर्ट के उडान पर थी। फ्लाइट में 240 पैसेंजर मौजूद थे।

खबरों के मुताबिक फ्लाइट पर दो पायलट थे जिसमें से एक रोमानियन नेशनल एंड्रे डीनू (34) ने दिल और लंग्स में दर्द की शिकायत की। यह घटना तब हुई जब आधी रात को फ्लाइट इंडियन सब-कॉनटिंनेंटल पास कर रही थी। उसके बाद दूसरे पायलट ने RGIA एयर ट्रेफिक कंट्रोल से बात करके इंमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।और जैसे अनुमति मिली फ्लाइट ने करीब 12:05 पर आपात लैंडिग कर ली। 

 कतर एयरवेज ने इस घटने के बाद सभी यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट में व्यवस्था कर दी ताकि वो अपने डेस्टिनेशन तक नियमित समय पर पहुंच सके। एयरपोर्ट कर्मी ने बताया कि फ्लाइट देंसपर के लिए करीब 03.03 बजे उड़ान ली थी। कुछ समय के बाद दिल का दौड़ा पड़ने वाले पायलट को अपोलो हॉस्पीटल में भर्ती करा दिया गया। 1:20 तक पायलट को हॉस्पीटल में ले जाया गया और अब उसकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है। 

कुछ महीनें पहले भी 244 पैसेंजर के साथ फ्लाइट ने फ्लाइट ने  राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की थी जब एक पक्षी से टक्कर हो गई थी।



This post first appeared on विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत, please read the originial post: here

Share the post

पायलट की तबीयत बिगड़ने से कतर एयरवेज फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×