Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एफिल टावर से भी ऊंचा पुल बना रहा है भारत

New Delhi : जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर करीब दो साल में विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनकर तैयार हो जाएगा। इस पुल की ऊंचाई एफिल टावर से करीब 35 मीटर अधिक होगी।

  दुर्गम क्षेत्र में करीब 1100 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे अर्धचंद्र आकार के इस बड़े ढांचे के निर्माण में 24000 टन इस्पात का इस्तेमाल किया जाएगा और यह नदी के तल से 359 मीटर ऊंचा होगा। 

यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा को झेल सकेगा। इंजीनियरिंग का 1.315 किलोमीटर लंबा यह अजूबा बक्कल कटरा और श्रीनगर के कौड़ी को जोड़ेगा। यह पुल कटरा और बनिहाल के बीच 111 किलोमीटर के इलाके को जोड़ेगा जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा है। 

परियोजना में शामिल रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पुल का निर्माण कश्मीर रेल लिंक परियोजना का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है और पूरा होने पर यह इंजीनियरिंग का एक अजूबा होगा।’ इस पुल के 2019 में पूरा होने की उम्मीद है। ऐसी आशा है कि यह इलाके में पर्यटकों के आकषर्ण का एक केंद्र बनेगा। 

 

निरीक्षण के मकसद के लिए पुल में एक रोपवे होगा। यह पुल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बेइपैन नदी पर बने चीन के शुईबाई रेलवे पुल (275 मीटर) का रिकार्ड तोड़ेगा। पुल की सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस पुल से राज्य में आर्थिक विकास और सुगमता बढाने में मदद मिलने की उम्मीद है। 

Share the post

एफिल टावर से भी ऊंचा पुल बना रहा है भारत

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×