Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

JioPhone के लिए 30 लाख से ज्यादा हुई प्री बुकिंग, ऐसे करें ऑफलाइन बुकिंग

NEW DELHI:

रिलायंस जियो के 4G फोन की प्री बुकिंग शुरू हो गई है। बुकिंग शुरू होते ही जियो की वेबसाइट घंटे भर क्रैश रही। इतना ही नहीं MyJio ऐप पर भी लोगों को इसके प्री बुकिंग का ऑप्शन नहीं मिला। हालांकि कुछ समय के बाद बुकिंग शुरू हो गई। ऑनलाइन के अलावा इसकी प्री बुकिंग रिटेल स्टोर्स पर भी की जा रही है।

 रिटेल स्टोर्स पर बुकिंग के लिए 500 रुपये लिए जा रहे हैं और कस्टमर्स को दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं । पहला अगर कस्टमर चाहे तो स्टोर में आ कर फोन ले सकता है या घर का ऐड्रेस देकर होम डिलिवरी करा सकता है। कस्टमर को ऑफलाइन बुकिंग के बाद एक मैसेज भेजा जाता है। रिटेल स्टोर चलाने वाले ने बताया है कि जियो फोन को डिलिवरी 5 से 10 सितंबर के बीच की जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे जियो के एग्जिक्यूटिव ने बताया है और इसके लिए वो श्योर नहीं हैं। रिटेल स्टोर पर हमे बताया गया कि अगर फोन घर डिलिवर कराना है तो पूरे पैसे देने होंगे।

ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्री बुकिंग के कुछ ही घंटों में 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसके लिए रजिस्टर किया है। हालांकि यह आंकड़ा शाम होने तक बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी ने हर हफ्ते रिटेल स्टोर्स पर 500 मिलियन JioPhone उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। कनॉट प्लेस टेलीपैथी मोबाइल स्टोर के मोहित अरोड़ा काफी पहले से JioPhone के लिए प्री बुकिंग ले रहे हैं।

 जियोफोन ऐलान के बाद से हर दिन लगभग 150 लोग इसके बारे में पूछने आते हैं। अभी तक 1,600 से ज्यादा लोगों ने प्री बुकिंग करा ली है। उन्होंने बताया है कि 8  से 12 सितंबर से युनिट्स आ सकते हैं। रिटेल स्टोर्स ने बताया की एक दिन में सिर्फ 80 बुकिंग लेने के लिए कहा गया है और वो कुछ घंटे में ही पूरी हो गई। हालांकि रिटेल स्टोर एजेंट के मुताबिक इस बार जियो सिम की तरह लंबी कतार देखने को नहीं मिल रही है। लेकिन इसकी भी डिमांड काफी है।

Share the post

JioPhone के लिए 30 लाख से ज्यादा हुई प्री बुकिंग, ऐसे करें ऑफलाइन बुकिंग

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×