Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आपकी ऑयली स्किन पर नहीं टिकता मेकअप तो इन बातों का रखें ख्याल

NEW DELHI:

लड़कियां ऑयली स्किन से वैसे ही इतनी परेशान होती है और उसके ऊपर से जब ऑयली स्किन पर मेकअप करना हो तो इससे बड़ी आफत लड़कियों के लिए कुछ नहीं। 

दरअसल,  तैलीय त्वचा पर मेकअप भी ज्यादा देर तक नहीं ठहरता है। इसलिए मेकअप को टिकाए रखना है तो फेस पाउडर लगाना ना भूलें। ऑयली स्किन पर मेकअप करते समय फेस पाउडर सबसे ज्यादा जरूरी होता है। आप चाहें जितना भी मेकअप लगा लें लेकिन नैचुरल स्किन ऑयल उसे चिपचिपा बना ही देता है। मेकअप के अंत में फेस पाउडर फाउंडेशन को भी लंबे समय तक टिकाए रखता है।

अगर आपको बहुत ज्यादा मेकअप चाहिए तो मिनरल मेकअप का इस्तेमाल सही रहेगा। इसपर त्वचा से निकलने वाले ऑयल का असर नहीं पड़ता है। ये स्किन के लिए सन्सक्रीन का काम भी करता है।  साथ ही कंसीलर जरूर लगाना चाहिए। इससे एक्ने, और दाग-धब्बे भी छिप जाते हैं। ऑयली स्किन के लिए स्पॉ‍ट करेक्टर कंसीलर ठीक रहता है। ऑयली त्वचा है तो ऑयल बेस्ड लिक्विड कंसीलर बिलकुल नहीं लगाना चाहिए।

 बात करते है कॉम्पैक्ट की तो ऑयली स्किन के लिए इसे चुनना थोड़ा मुश्किल काम होता है। ऑयल फ्री के नाम पर मिलने वाले बहुत कॉम्पैक्ट मिलते है लेकिन वो पूरी तरह से ऑयल फ्री नहीं होते हैं और मेकअप को ग्लॉसी लुक देते हैं। मैट कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। ये ऑयली स्किन पर लंबे समय तक टिका रहता है।

Share the post

आपकी ऑयली स्किन पर नहीं टिकता मेकअप तो इन बातों का रखें ख्याल

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×