Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पल्लेकेले वनडे में उतरते ही विराट कोहली ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, पूरे किए 300 अंतर्राष्ट्रीय मैच

.

New Delhi: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए पल्लेकेले वनडे बेहद ही खास है। दरअसल पल्लेकेले के मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 मैच पूरे कर लिये हैं।

विराट कोहली अपने करियर में 60 टेस्ट, 49 टी20I मैच खेल चुके हैं और पल्लेकेले वनडे उनका 191वां मैच है। भारत के लिए 300 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने पर विराट कोहली ने कहा, ‘पिछले 9 सालों में मैं अबतक भारत के लिए 300 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुका हूं। ये मेरे लिए सम्मान की बात हैं। मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। ‘

विराट कोहली का करियर

2008 में अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पिछले 9 सालों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। हर फॉर्मेट मे उन्होंने अपने बल्ले से गेंदबाजों की खबर ली है। विराट कोहली 60 टेस्ट मैच में 49.55 के औसत से 4658 रन बना चुके हैं जिसमें 17 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे करियर की बात करें तो विराट कोहली 191 वनडे मैच में 55.22 के औसत से 8339 रन बना चुके हैं। विराट के नाम 28 वनडे शतक और 55 अर्धशतक हैं।

विराट कोहली 49 टी20I मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 52.96 के औसत से 1748 रन बनाए हैं। टी20 में उनके नाम कोई शतक नहीं है। हालांकि उनके बल्ले से कुल 16 अर्धशतक निकले हैं। कुल 300 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में विराट ने 53.03 के औसत से 14745 रन बनाए हैं। उनके नाम कुल 45 शतक और 74 अर्धशतक हैं।

पल्लेकेले वनडे हो सकता है विराट के लिए खास

पल्लेकेल में अपने 300वें अंतर्राष्ट्रीय मैच को विराट कोहली खास बना सकते हैं। विराट कोहली के पास साल 2017 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका है। विराट के इस साल 14 मैचों में 769 रन हैं। वह मौजूदा समय में तीसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी हैं। डु प्लेसी के नाम 814 रन हैं। अगर कोहली को मौजूदा साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अपना नाम टॉप पर लाना है तो उन्हें 46 रनों की दरकार है। 46 रन बनाते ही विराट कोहली नंबर 1 बन जाएंगे।

Share the post

पल्लेकेले वनडे में उतरते ही विराट कोहली ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, पूरे किए 300 अंतर्राष्ट्रीय मैच

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×