Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बेहतरीन फीचर्स और डुअल कैमरा के साथ लांच हुआ Samsung गैलेक्सी नोट 8, साथ में ऑफरों की बारिश

.....

 Seoul: Samsung ने आखिरकार बुधवार रात अपना फ्लैगशिप फैबलट, गैलक्सी नोट 8 लॉन्च कर दिया। साउथ कोरियाई कंपनी Samsung की नोट सीरीज़ का यह पहना ऐसा हैंडसेट है जिसमें डुअल रियर कैमरा दिए गए हैं। 6.3 इंच के इनफिनटी डिस्प्ले वाले इस फैबलट को कंपनी ने न्यू यॉर्क में लॉन्च किया है। अमेरिका में गैलक्सी नोट 8 के लिए 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे। यह डिवाइस तीन कलर वैरिअंट्स, मिडनाइट ब्लैक, डीप सी ब्लू और ऑर्किड ग्रे कलर में अवेलेबल होगा। 

Samsung ने इस हैंडसेट के साथ अमेरिकन कंज्यूमर्स को ऑफर्स भी दिए हैं। 24 अगस्त 2017 से 24 सितंबर 2017 तक गैलक्सी नोट 8 खरीदने वालों को फ्री Samsung गियर 360 कैमरा या फ्री गैलक्सी फाउंडेशन किट दी जाएगी। इसके साथ ही उनको Samsung 128 जीबी ईवीओ प्लस मेमरी कार्ड और फास्ट वायरलेस चार्जिंग कनवर्टिबल दिया जाएगा। 

Samsung गैलक्सी नोट 8 में कंपनी ने 6.3 इंच का एचडी प्लस(2960x1440 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसके स्क्रीन की डेन्सिटी 521 पिक्सल प्रति इंच है। ऐंड्रॉयड के 7.1.1 नूगा वर्जन पर ऑपरेट होने वाला Samsung गैलक्सी नोट 8 ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6 जीबी LPDDR4 रैम दी गई है। Samsung Galaxy Note 8 में 64GB/128GB और 256GB इनबिल्ट मेमरी के ऑप्शंस होंगे। 

  इसमें डुअल रियर कैमरा है, जो कि 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स से लैस है। पहना कैमरा वाइड ऐंगल्ड लेंस के साथ आता है, जबकि सेकंडरी कैमरा टेलिफोटो जूम लेंस के साथ आता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दोनों रियर कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजर के साथ आते हैं। 

Samsung ने इस डिवाइस में 3300 एमएएच बैटरी दी है। यह वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपॉर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5.0, USB Type-C, NFC, GPS और Wi-Fi दिए गए हैं। बताते चलें कि Samsung गैलेक्सी नोट 7 के विवाद के बाद Samsung के लिए यह अहम हैंडसेट है। Samsung गैलेक्सी नोट 8 उन चुनिंदा हैंडसेट्स में से एक है जो ब्लूटूथ 5.0 सपॉर्ट से लैस है। 

Share the post

बेहतरीन फीचर्स और डुअल कैमरा के साथ लांच हुआ Samsung गैलेक्सी नोट 8, साथ में ऑफरों की बारिश

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×