Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

विराट कोहली को इस बड़े रिकॉर्ड में पीछे छोड़ सकते हैं शिखर धवन

.

NEW DELHI : 

टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन का बल्ला इन दिनों खूब गरज रहा है। टेस्ट क्रिकेट हो या फिर वनडे क्रिकेट हर फॉर्मेट में उनके बल्ले ने रनों का अंबार लगा रखा है। शिखर धवन इतने धुआंधार अंदाज में रन बना रहे हैं कि अब वो विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं। शिखर धवन विराट कोहली को सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।

विराट कोहली भारत की ओर से सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने 93 पारियों में 4000 रन के आंकड़े को छुआ था। जबकि शिखर धवन अबतक 86 पारियों में 3721 रन बना चुके हैं। मतलब शिखर धवन के पास विराट को पीछे छोड़ने के लिए 279 रन बनाने हैं और उनके पास अभी कुल 6 पारियां और हैं। शिखर धवन इन दिनों जिस तरह की बेमिसाल फॉर्म में हैं उसे देखकर तो यही लगता है कि धवन अगली 3-4 पारियों में 4000 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में उनकी ताबड़तोड़ नाबाद 132 रन की पारी इसका सुबूत है।

विराट ने 2013 में सौरव गांगुली के भारत की ओर से सबसे तेज 4000 वनडे रन का रिकॉर्ड तोड़ा था। अब चार साल बाद धवन के पास मौका है कि वो विराट के सबसे तेज 4000 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ कर भारत के लिए नया रिकॉर्ड बनाए।वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम है। अमला ने 81 पारी में 4000 का आंकड़ा पार कर कोहली और विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा था।

Share the post

विराट कोहली को इस बड़े रिकॉर्ड में पीछे छोड़ सकते हैं शिखर धवन

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×