Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

शर्मनाक: प्लेटफार्म पर तड़पता रहा घायल यात्री, कॉन्स्टेबल, होम गार्ड ने नहीं की कोई मदद

New Delhi:

 मुंबई से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैं जिसे देख कर आपको भी हैरानी होगी। बता दें इस सीसीटीवी फुटेज में जीआरपी के एक कॉन्स्टेबल और होम गार्ड घायल यात्री को तड़पता हुआ देखते रहते हैं और बिना प्राथमिक उपचार दिए उसे दूसरी ट्रेन में भगवान भरोसे छोड़ देते हैं। 

दोनों ने घायल को ना तो हॉस्पिटल ले जाने की जहमत उठाई और ना ही उसे फर्स्ट ऐड देने की। इस अनदेखी के चलते घायल की मौत भी हो गई। इस मामले में जीआरपी कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि होमगार्ड को बर्खास्त कर दिया गया है।

एक अज्ञात शख्स 22 जुलाई और 23 जुलाई की मध्यरात्रि को सनपदा स्टेशन पर पनवेल ट्रेन से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया था। होमगार्ड और कॉन्स्टेबल ने घायल को तड़पते देखा लेकिन फिर भी उसे कोई मदद नहीं पहुंचाई। जब 15 मिनट बाद अगली ट्रेन आई तो उन्होंने उसे उसी हालत में ट्रेन पर चढ़ा दिया। अगली सुबह पनवेल पर रुकी ट्रेन को मेंटीनेंस के लिए डायवर्ट कर दिया गया और जब सफाईकर्मी पहुंचे तो घायल यात्री पर उनकी नजर पड़ी। घायल को पनवेल ग्रामीण हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

होम गार्ड को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है जबकि कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि सेंट्रल रेलवे ने उनकी पहचान जाहिर नहीं की है।

इस मामले से केवल स्टेशन प्रबंधक या कर्मचारियों पर ही सवाल नहीं उठते हैं बल्कि यह भी नजर आता है कि हम कितने ज्यादा असंवेदनशील हो चुके हैं। ट्रेन में साथी यात्रियों ने भी घायल के बारे में पुलिस या रेलवे स्टाफ को सूचित करने की कोशिश नहीं की जबकि उन्हें पता था कि पनवेल आखिरी स्टेशन है।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि होमगार्ड और जीआरपी कॉन्स्टेबल घायल के पास करीब 15 मिनट तक खड़े रहते हैं और दूसरी ट्रेन के पहुंचने का इंतजार करते हैं। जैसे ही ट्रेन आती है, वे उसे एक अपार्टमेंट में बैठा देते हैं और चले जाते हैं।

Share the post

शर्मनाक: प्लेटफार्म पर तड़पता रहा घायल यात्री, कॉन्स्टेबल, होम गार्ड ने नहीं की कोई मदद

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×